चक्रधरपुर. यूनियन कार्यालय परिसर में मजदूरों की बैठक
Advertisement
चिरिया माइंस के मजदूरों की छंटनी का किया विरोध
चक्रधरपुर. यूनियन कार्यालय परिसर में मजदूरों की बैठक 741 मजदूरों की छंटनी किये जाने को लेकर मजदूरों को नोटिस यूनाइटेड मिनरल वर्कर्स यूनियन कार्यालय परिसर में मजदूरों की बैठक चक्रधरपुर : चिरिया माइंस में 741 मजदूरों की छंटनी किये जाने को लेकर मजदूरों को नोटिस दिया गया है. जिसके विरोध में रविवार को पंप रोड […]
741 मजदूरों की छंटनी किये जाने को लेकर मजदूरों को नोटिस
यूनाइटेड मिनरल वर्कर्स यूनियन कार्यालय परिसर में मजदूरों की बैठक
चक्रधरपुर : चिरिया माइंस में 741 मजदूरों की छंटनी किये जाने को लेकर मजदूरों को नोटिस दिया गया है. जिसके विरोध में रविवार को पंप रोड स्थित यूनाइटेड मिनरल वर्कर्स यूनियन कार्यालय परिसर में मजदूरों की बैठक मजदूर नेता गोपाल महतो की अध्यक्षता में हुई.
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चिरिया माइंस में एक भी मजदूरों की छटनी हुई, तो माइंस के तमाम मजदूर एक साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले जायेंगे.
माइंस से एक कंकड़ तक का उठाव नहीं होने दिया जायेगा. एटक झारखंड के महासचिव पीके गांगुली ने कहा कि माइंस में आधुनिक मशीनों से खुदाई की जायेगी. जिसे लेकर मजदूरों की छंटनी की जा रही है. आधुनिक मशीन का उपयोग करने को लेकर मजदूरों को प्रशिक्षण दिया जाये.
उसके बाद मजदूरों से कार्य करवाया जाये. यूनाइटेड मिनरल वर्कर्स यूनियन के महासचिव लाडू जोंको ने कहा कि मजदूरों की हक के लिए लड़ाई लड़ी जा रही है. मजदूरों की छंटनी होने से सेल को जवाब देना पड़ेगा. बैठक के बाद मजदूरों ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस के नेता नवल किशोर सिंह, झारखंड मजदूर संघ के नेता लाल समद, गुलनंदन मुंडारी, सुशील सोय, सुरेश सुरीन, दासो हो, जोसेफ जाते, कृष्णा भुईंया, जय प्रकाश मुदी समेत अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement