28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर से बिहार के दो युवक गिरफ्तार

गालूडीह : गालूडीह साइबर क्राइम मामले में पुलिस ने शनिवार को मानगो बस स्टैंड से दो और युवकों को गिरफ्तार कर लिया. बिहार निवासी दोनों युवकों के पास से दो लाख रुपये से अधिक नकद, मोबाइल, कई पासबुक आदि जब्त किये गये हैं. ज्ञात हो कि बीते शुक्रवार को एसबीआइ की गालूडीह शाखा से पुलिस […]

गालूडीह : गालूडीह साइबर क्राइम मामले में पुलिस ने शनिवार को मानगो बस स्टैंड से दो और युवकों को गिरफ्तार कर लिया. बिहार निवासी दोनों युवकों के पास से दो लाख रुपये से अधिक नकद, मोबाइल, कई पासबुक आदि जब्त किये गये हैं. ज्ञात हो कि बीते शुक्रवार को एसबीआइ की गालूडीह शाखा से पुलिस ने घाटशिला के पावड़ा निवासी अनिरुद्ध भकत को इसी मामले में पकड़ा था. वह मूल रूप से मुसाबनी का बादिया निवासी है. पावड़ा में भाड़े के घर में रहता है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शनिवार को दो और युवकों को पकड़ा.

इनमें नालंदा जिले का अनंत कुमार और नवादा जिले का चुन्नू कुमार शामिल हैं. दोनों युवक बैग में पैसा लेकर मानगो बस स्टैंड से बिहार जाने के लिए बस पकड़ने पहुंचे थे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. दोनों से पुलिस पूछताछ की जा रही है. दोनों गालूडीह में धर्मशाला या अपने साथी बपाई दास व अनिरुद्ध भकत के साथ रहते थे.
कई राज्यों के युवक शामिल
पुलिसिया अनुसंधान में पता चला है कि साइबर क्राइम में गालूडीह, घाटशिला, मुसाबनी, जमशेदपुर समेत बिहार एवं अन्य कई राज्यों के युवकों का एक गिरोह शामिल है. घाटशिला के बपाई दास समेत अन्य कई युवकों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस गिरफ्त में आये युवकों ने गिरोह के स्थानीय सदस्यों की जानकारी पुलिस को दी है. मुख्य आरोपी बिहार का राजू कुमार शुक्रवार को बैंक के बाहर से पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा था.
मैनेजर और पुलिस की तत्परता से हुआ खुलासा
गालूडीह एसबीआइ शाखा प्रबंधक अभिषेक गुप्ता की सूचना पर एवं गालूडीह पुलिस की तत्परता से साइबर क्राइम का खुलासा हुआ है. यह पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर क्राइम पर कम से कम इस क्षेत्र में अंकुश लेगा.
बॉक्स…
गालूडीह क्षेत्र में कई मामले आ चुके हैं सामने
गालूडीह. गालूडीह और घाटशिला थाना क्षेत्र में साइबर क्राइम के कई मामले सामने आ चुके हैं. इनमें कई मामले थाने भी पहुंचे हैं. परंतु अब तक पुलिस अब तक ज्यादा कुछ नहीं कर पायी थी. गालूडीह में शुक्रवार को एक युवक के पकड़े जाने से गिरोह का पता चला है. पुलिस तह तक जाने के लिए गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों को ढूंढ रही है.
घाटशिला पुलिस भी इस मामले में अनुसंधान में जुट गयी है. पुलिस का मानना है कि फर्जी खाते खोल कर फोन से एटीएम नंबर पूछ कर उड़ाये गये रुपये उक्त खाते में जमा होते थे. कुछ मामले ऐसे भी हैं जिनमें खाता और आधार नंबर पूछकर विभिन्न लोगों के बैंक खाते से रुपये स्थानांतरित कर फर्जी खाते में भेज दिये जाते थे. जिन युवकों के नाम पर फर्जी खाते खोले जाते थे, उन्हें गिरोह के सदस्य पैसों का प्रलोभन देते थे.
गालूडीह में साइबर क्राइम का मामला
दो लाख से अधिक रूपये, मोबाइल, पासबुक जब्त, रैकेट का पता चला
गालूडीह में शुक्रवार को पकड़ा गया था एक युवक
स्थानीय और अन्य राज्यों के युवकों का गिरोह शामिल
साइबर क्राइम मामले में पुलिसिया अनुसंधान जारी है. अभी और कई तथ्य सामने आयेंगे. पूरे मामले का खुलासा पुलिस रविवार को करेगी.
– संजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी, गालूडीह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें