चाईबासा : आदिवासी सेंगल अभियान का 11 जुलाई को चाईबासा चलो अभियान को लेकर शनिवार को मालुका पंचायत के जितुगाड़ा में जन जागरण अभियान चलाया गया. प्रखंड संयोजक जयसिंह सिंकु ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि सीएनटी-एसपीटी, ऑनलाइन मालगुजारी में किसी हाल में परिवर्तन नहीं होना चाहिए.
इससे झारखंडियों को काफी नुकसान होगा. इसके जरिये हमारी परती व बंदोबस्ती जमीन हड़पने की साजिश है. मुंडा-मानकी हमारी जमीन के सुरक्षा कवच है. कृषि जमीन की प्रकृति में परिवर्तन होने से आदिवासी खत्म हो जायेंगे. मौके पर सिकंदर सिंकु, रमशे सिंकु, सुभाष सिंकु, मीना सिंकु, जवाहरलाल सिंकु आदि उपस्थित थे.