चाईबासा : राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा है कि जीएसटी से लोगों में टैक्स देने की प्रवृत्ति बढ़ेगी. वहां रेवेन्यू बढ़ेगा तो इसकी दरों में भी कमी आना स्वाभाविक है. शनिवार को चाईबासा दौरे पर पहुंचे राज्य सभा सांसद महेश पोद्दार चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से सर्किट हाउस में जीएसटी पर आयोजित एक चर्चा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन के अनुसार उन्हें यही लगता है कि जीएसटी गुड एंड सिंपल टैक्स साबित होगा. जीएसटी का फायदा अभी से दिखने लगा है. ट्रक वालों से पूछो तो वे बतायेंगे कि 28 इंटर स्टेट बॉर्डरों की अदृश्य बाधा के हटने से उनका कितना समय व डीजल बचा है. अगर पूरा यूरोप एक बाजार बन सकता है, तो भारत क्यों नहीं बन सकता.
जीएसटी से बड़े व्यापारियों को कोई समस्या नहीं है तथा 20 लाख तक के दायरे में आने वाले छोटे व्यापारी वैसे भी इससे मुक्त हैं. टैक्स से बच रहे कपड़ा व्यापारी जरूर टैक्स देने को बाध्य होंगे. जीएसटी से छह माह तक दिक्कत आयेगी, लेकिन व्यापारी वर्ग हमेशा बदलाव को सबसे पहले ग्रहण कर उसमें रचता व बसता है. मौके पर चैंबर के संस्थापक अनूप सुल्तानिया, अध्यक्ष ललित शर्मा, सचिव मधुसूदन अग्रवाल, नितिन प्रकाश, दिलीप खंडेलवाल, प्रदीप पसारी, पवन खिरवाल आदि उपस्थित थे.