रोजवैली ने भारी रकम की निकासी की, जांच शुरू
मनोज कुमार,
चाईबासा : रोज वेली होटल की ओर से 20 मार्च को चाईबासा सिंडिकेट बैंक से बैंक ऑफ इंडिया में ट्रांसफर किये गये 50 लाख रुपये की जांच शुरू हो गयी है. सिंडिकेट बैंक ने बैंक ऑफ इंडिया में जमा की गयी रकम की रिपोर्ट चुनाव व्यय कोषांग चाईबासा को भेजी थी. व्यय कोषांग ने एक बैंक से दूसरे बैंक में जमा की गयी रकम की छानबीन के लिए आयकर विभाग के जमशेदपुर अंचल को मामला सुपुर्द कर दिया. आयकर विभाग ने मामले में रोजवेली को शो-कॉज करते हुए पैसे के श्रोत की जानकारी मांगी है.
उल्लेखनीय है कि रोज वेली होटल के चाईबासा स्थित कार्यालय के दो बैंक खाते हैं. एक सिंडिकेट बैंक तथा दूसरा बैंक ऑफ इंडिया में. रोज वेली ने अपने सिंडिकेट बैंक वाले खाते से बैंक ऑफ इंडिया के खाते में 20 मार्च को 50 लाख रुपये ट्रांसफर किया था. चाईबासा कार्यालय से रोज वेली अन्य शहरों के लिए होटल बुक करने का काम करती है.
क्यों हो रही जांच
आयोग के आदेश के अनुसार बैंकों से 10 लाख या उससे अधिक की जमा-निकासी की जांच पड़ताल में ऐसा करन वाले को पैसे के श्रोत व उसके उपयोग की जानकारी देनी है. सीधे बैंक से पैसा ट्रांसफर करने के कारण रोज वेली ने न तो पैसे का श्रोत ही बताया है न ही उसके उपयोग किये जाने के कारणों की जानकारी दी.