चाईबासा : बड़ी बाजार निवासी मो नकीम कुरैशी व निकहत परवीन के पुत्र हसनैन रजा (14) ने नेशनल साइंस इंटेलिजेंट्स परीक्षा में गोल्ड मेडल हासिल किया है. साथ उसे एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति भी मिली. उसकी इस सफलता से परिवार के लोगों में खुशी है. हसनैन रजा संत जेवियर्स इंगलिश मीडियम स्कूल 9वीं कक्षा का छात्र है.
हसनैन ने नवंबर 2016 में टैलेंट लर्निंग मैनेजमेंट की ओर से आयोजित नेशनल साइंस इंटेलिजेंट्स प्रतियोगिता परीक्षा दी थी. इससे पूर्व हसनैन रजा 2016-17 में हरिद्वार में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर चुका है. वर्ष 2012 में नेशनल लेबल साइंस टैलेंट परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया था. अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है.