जगन्नाथपुर के बड़ानंदा-डांगुवापोसी मार्ग पर हुई घटना
Advertisement
पुलिया धंसी, पिकअप वैन खाई में पलट गयी
जगन्नाथपुर के बड़ानंदा-डांगुवापोसी मार्ग पर हुई घटना ग्रामीणों ने चालक को वाहन से सुरक्षित निकाला मार्ग से आवागमन हुआ प्रभावित, लगातार धंस रही मिट्टी किरीबुरू/जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर थानांतर्गत बड़ानंदा-डांगुवापोसी मुख्य सड़क मार्ग पर सरबिल गांव के पास क्षतिग्रस्त पुलिया की मिट्टी धंसने से पीएचइ विभाग की पिकअप वैन पुल से नीचे गिर गयी. दुर्घटना सोमवार […]
ग्रामीणों ने चालक को वाहन से सुरक्षित निकाला
मार्ग से आवागमन हुआ प्रभावित, लगातार धंस रही मिट्टी
किरीबुरू/जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर थानांतर्गत बड़ानंदा-डांगुवापोसी मुख्य सड़क मार्ग पर सरबिल गांव के पास क्षतिग्रस्त पुलिया की मिट्टी धंसने से पीएचइ विभाग की पिकअप वैन पुल से नीचे गिर गयी. दुर्घटना सोमवार की रात करीब 11 बजे की है. पिकअप डांगुवापोसी से जगन्नाथपुर की ओर जा रही थी. चालक को पुल के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी नहीं थी.
जैसे ही वाहन पुल पर चढ़ा, पुल के किनारे की मिट्टी धंस गयी. वाहन पलटकर खाई में गिर गयी. घटना के बाद कृष्णा सिंकु के नेतृत्व में ग्रामीणों ने वाहन से चालक को सुरक्षित निकाला. इस घटना से कुछ घंटे पूर्व बाइक सवार दो लोग दुर्घटना में घायल हुए थे. घटनास्थल से थोड़ा आगे रेलवे का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गया था.
सोमवार की रात करीब 11 बजे हुई घटना
डांगुवापोसी का जगन्नाथपुर से संपर्क कटा, आवागमन हुआ प्रभावित
जगन्नाथपुर से डांगुवापोसी रेलवे स्टेशन जाने के लिए यह एक मात्र सड़क है. सरबिल गांव स्थित पुल टूटने से मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप होने की बात कही जा रही है. झामुमो नेता कृष्णा सिंकु ने बताया कि बारिश के कारण पुल के बगल की बची मिट्टी भी धंस सकती है. ऐसा हुआ तो आवागमन पूरी तरह से ठप हो जायेगा. लोग पैदल भी पुलिया पार नहीं हो सकेंगे. जर्जर पुल ठीक करने के लिए विभागीय अधिकारियों को कहा गया. लेकिन, किसी का ध्यान नहीं गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement