23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूथ कांग्रेस : 37 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में बंद

चाईबासा : चाईबासा के कांग्रेस भवन में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा में यूथ कांग्रेस कमेटी के पांच पदों के लिए बैलेट पेपर से मतदान हुआ. चाईबासा विधानसभा में 323 सक्रिय मतदाताओं में 212 मतदाता, जगन्नथपुर विधानसभा में 9 मतदाताओं में सिर्फ 3 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान सुबह 8 बजे से अपराह्न तीन […]

चाईबासा : चाईबासा के कांग्रेस भवन में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा में यूथ कांग्रेस कमेटी के पांच पदों के लिए बैलेट पेपर से मतदान हुआ. चाईबासा विधानसभा में 323 सक्रिय मतदाताओं में 212 मतदाता, जगन्नथपुर विधानसभा में 9 मतदाताओं में सिर्फ 3 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान सुबह 8 बजे से अपराह्न तीन बजे तक चला. चुनाव को लेकर सुबह से कांग्रेस भवन में गहमागहमी रही. चुनाव के बाद मतपेटियों को सील कर दिया गया.

इन पदों के लिए पड़े वोट
पदनाम पद प्रत्याशी
प्रदेश अध्यक्ष एक 4
प्रदेश महासचिव एक 26
जिला अध्यक्ष एक 2
जिला महासचिव एक 2
चाईबासा विधानसभा
अध्यक्ष एक 3
कांग्रेस जिला निर्वाचन पदाधिकारी मो रेहान की देखरेख में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था व शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस बल तैनात थे. निर्वाचन पदाधिकारी मो रेहान ने बताया कि पांच जुलाई को जिला अध्यक्ष व जिला महासचिव पद के लिए पड़े वोट की मतगणना होगी. सात जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महासचिव की मतगणना रांची में होगी.
इन प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद
प्रदेश अध्यक्ष : कुमार राजा, कुमार गौरव, अभिजीत राज व राजेश सिन्हा सन्नी
प्रदेश महासचिव : प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के पुत्र अभिनव सिद्धार्थ और राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बालमुचु की बेटी डॉ सिड्रेंला बालमुचू
जिलाध्यक्ष : शंकर सिंह सवैंया व शिवकर बोयपाई
जिला महासचिव : पूर्ण चंद्र कायम और लखन बालमुचू
चाईबासा विधानसभा अध्यक्ष : संदीप सन्नी देवगम, सिलवंती बालमुचू और सुदर्शन कुंकल
पश्चिमी सिंहभूम में यूथ कांग्रेस के सक्रिय सदस्य सह मतदाता 1023 है. चाईबासा में 323, जगन्नाथपुर में 9, चक्रधरपुर विधानसभा में 400, मनोहरपुर विधानसभा में 74 और मझगांव विधानसभा में 216 सक्रिय सदस्य हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें