चाईबासा कस्तूरबा विद्यालय की जगह अब शिक्षा परियोजना में योगदान देंगी शिक्षिका
Advertisement
पैरेंट्स के विरोध से कामिनी का 3 दिन में तीसरा तबादला
चाईबासा कस्तूरबा विद्यालय की जगह अब शिक्षा परियोजना में योगदान देंगी शिक्षिका मझगांव के बाद चाईबासा कस्तूरबा में योगदान के विरोध देख डीएसइ ने लिया निर्णय चाईबासा : अभिभावकों का विरोध के कारण शिक्षिका कामिनी दुबे का बीते तीन दिनों में तीसरी बार शिक्षा विभाग ने तबादला किया है. शिक्षिका का जगन्नाथपुर से मझगांव कस्तूरबा, […]
मझगांव के बाद चाईबासा कस्तूरबा में योगदान के विरोध देख डीएसइ ने लिया निर्णय
चाईबासा : अभिभावकों का विरोध के कारण शिक्षिका कामिनी दुबे का बीते तीन दिनों में तीसरी बार शिक्षा विभाग ने तबादला किया है. शिक्षिका का जगन्नाथपुर से मझगांव कस्तूरबा, मझगांव कस्तूरबा से मझगांव बीआरसी, मझगांव बीआरसी से चाईबासा कस्तूरबा तबादला किया गया था. सदर चाईबासा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के अभिभावकों के विरोध से पूर्व मंगलवार को शिक्षिका कामिनी दुबे का तबादला जिला शिक्षा परियोजना कार्यालय में कर दिया गया.
इस संबंध में डीएसइ नीलम आइलिन टोपनो ने आदेश जारी किया है. शिक्षिका कामिनी दुबे का स्थानांतरण तीन जुलाई को चाईबासा कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में करना था. इसकी भनक लगते ही अभिभावकों में विरोध होने लगा था. इसे भांपते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक ने कामिनी दुबे का तबादला आदेश रद्द कर जिला शिक्षा परियोजना कार्यालय में योगदान देने का आदेश जारी कर दिया.
विद्यालय में बैठक कर अभिभावकों ने किया विरोध
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के अभिभावकों ने मंगलवार को बैठक की. इसकी अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मुकुंद सवैंया ने की. इसमें अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय में शिक्षिका कामिनी दुबे का अस्थायी तबादला किया गया था. इसके पूर्व कस्तूरबा विद्यालय कुमारडुंगी में वार्डेन रहते हुए उनपर संगीन आरोप लगे थे. इस कारण उन्हें वार्डेन पद से हटा दिया गया था. इसके बाद बदगांव और झींकपानी प्रखंड के कस्तूरबा विद्यालय में उनका तबादला किया गया.
वहां अभिभावकों के विरोध के बाद उन्हें योगदान नहीं करने दिया गया. इसके बाद उनका तबादला जगन्नाथपुर कस्तूरबा में किया गया. विद्यालय में लगातार अनुपस्थित व विद्यालय सुचारू रूप से नहीं चलाने के कारण कामिनी को वहां से भी हटाया गया. मझगांव कस्तूरबा गांधी विद्यालय में संगीन आरोप के कारण कामिनी दुबे का अभिभावकों ने विरोध किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement