21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगन्नाथपुर और चक्रधरपुर में अस्थायी भवन में चलेंगे कॉलेज

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत पश्चिमी सिंहभूम में दो नये अंगीभूत कॉलेजों की स्थापना होनी है, जिन्हें इसी सत्र से आरंभ करने पर जोर है. जगन्नाथपुर में डिग्री कॉलेज तथा चक्रधरपुर में महिला डिग्री कॉलेज खुलेगा. इसकी कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. दोनों कॉलेज फिलहाल अस्थायी भवन में चलेंगे. इसके लिए स्थानीय […]

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत पश्चिमी सिंहभूम में दो नये अंगीभूत कॉलेजों की स्थापना होनी है, जिन्हें इसी सत्र से आरंभ करने पर जोर है. जगन्नाथपुर में डिग्री कॉलेज तथा चक्रधरपुर में महिला डिग्री कॉलेज खुलेगा. इसकी कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. दोनों कॉलेज फिलहाल अस्थायी भवन में चलेंगे. इसके लिए स्थानीय प्रशासन से भवन उपलब्ध कराने को कहा गया है. जगन्नाथपुर में डिग्री कॉलेज की स्थापना होने के बाद विद्यर्थियों को उच्च शिक्षा के लिए घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा,

अपने ही शहर में उच्च शिक्षा की सुविधा मिल जायेगी. चक्रधरपुर में एक भी महिला कॉलेज नहीं होने से छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्हें चाईबासा अथवा जमशेदपुर जाकर आगे की पढ़ाई करनी पड़ती है. वहीं चक्रधरपुर में एक मात्र जेएलएन कॉलेज ही सरकारी कॉलेज है, जहां को एडुकेशन है. कॉलेज भवन में कमरे कम होने के कारण वहां पिछले साल नामांकन की सीट का कम कर दी गयी थीं, जिसके इस वर्ष भी वैसा ही रहने की संभावना है.

विषयवार शिक्षक नहीं होने के कारण भी कॉलेज प्रशासन नामांकन लेने में दिलचस्पी नहीं लेता है. वहीं विवि प्रशासन का भी सख्त निर्देश है कि कॉलेज क्षमता तथा शिक्षकों की संख्या को देखकर ही विद्यार्थियों के नामांकन के लिए सीट निर्धारित करें.

भवन निर्माण की तैयारी में जुटा विवि प्रशासन
जगन्नाथपुर व चक्रधरपुर में खुलने वाले नये कॉलेजों के लिए नये भवन बनाने की तैयारियों में जुटा है, लेकिन जमीन चिह्नित होने के बावजूद जिला प्रशासन से स्वीकृति नहीं मिलने के कारण इसमें विलंब हो रहा है. वैसे नया भवन बनने से पूर्व किसी अस्थायी भवन में कॉलेज आरंभ किया जायेगा. सीसीडीसी डॉ जेपी मिश्रा ने कहा कि दोनों कॉलेजों के लिए जल्द ही भवन निर्माण किया जायेगा, लेकिन उससे पहले अस्थायी भवन में ही कॉलेज का उद्घाटन हो जायेगा, इस सत्र में विद्यार्थियों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़े.
सरकार के निर्णय के अनुसार जिले में खुलने हैं दो कॉलेज
विवि प्रशासन इसी सत्र से कॉलेज आरंभ करने में जुटा
नामांकन प्रक्रिया : महत्वपूर्ण तिथियां
एडमिशन फाॅर्म भरने की तिथि : 5 जुलाई, शाम 4:00 बजे से
एडमिशन फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि : 15 जुलाई, शाम 5:00 बजे तक
कॉलेजों में नामांकन की अंतिम तिथि : 31 जुलाई, शाम 5:00 बजे तक
नये सत्र की कक्षाओं की शुरुआत : 02 अगस्त से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें