सदर अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
Advertisement
ओपीडी में Rs 2,भरती पर Rs 5 लगेगा शुल्क
सदर अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया निर्णय 200 रुपये बढ़ेगा एंबुलेंस का किराया, पेइंग वार्ड में हर दिन 200 रुपये चार्ज बीपीएल व गरीब परिवार के लिए नहीं लगेगा रजिस्ट्रेशन शुल्क चाईबासा : चाईबासा सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों से विभाग निबंधन शुल्क लेगा. विभाग ने अस्पताल में […]
200 रुपये बढ़ेगा एंबुलेंस का किराया, पेइंग वार्ड में हर दिन 200 रुपये चार्ज
बीपीएल व गरीब परिवार के लिए नहीं लगेगा रजिस्ट्रेशन शुल्क
चाईबासा : चाईबासा सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों से विभाग निबंधन शुल्क लेगा. विभाग ने अस्पताल में भर्ती होनेवाले मरीजों से पांच रुपये और ओपीडी में आने वालों से दो रुपये निबंधन शुल्क लिया जायेगा.
हालांकि बीपीएल और गरीबों परिवार से शुल्क नहीं लिया जायेगा. वहीं पेइंग वार्ड में मरीजों को हर दिन 200 रुपये भुगतान करना होगा. उक्त निर्णय मंगलवार को सिविल सर्जन के चैंबर में हुई बैठक में लिया गया. बैठक में एंबुलेंस का किराया 200 रुपये बढ़ाने का निर्णय हुआ. अस्पताल परिसर में बनी दुकानों का किराया नहीं देने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई का फैसला हुआ. दुकान का किराया अब नगद नहीं लिया जायेगा.
अस्पताल के बैंक खाता में दुकानदारों को राशि जमा करनी होगी. छोटी एम्बुलेंस के जमशेदपुर जाने पर पहले एक हजार रुपये लिये जाते थे. अब मरीजों को एंबुलेंस के लिए 1200 रुपये और बड़ी एंबुलेंस को 1400 रुपये देने होंगे. प्राइवेट एंबुलेंस से भी सदर अस्पताल के इमरजेंसी में सहयोग लिया जायेगा.
बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष लालमुनी पुरती ने की. मौके पर सिविल सर्जन डॉ हिमांश भूषण बारवार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ जगत भूषण प्रसाद, जिला कुष्ठ पदाधिकारी डॉ हरिपाल सोनार, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ चंद्रावती बोयपाई, समिति के सदस्य राजेश पति आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement