23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल मंडल की माल ढुलाई नये एनएस बॉक्स से शुरू

एनएस बॉक्स की भार क्षमता 70.6 टन से बढ़कर हुई 80.2 टन चक्रधरपुर : दपू रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में अधिक भार क्षमता वाला नया बॉक्स वैगन पटरी पर दौड़ने लगा है. इससे कंपनियों को वैगन उपलब्ध नहीं होने जैसी समस्या से निजात मिल गयी है और रेल मंडल में माल लदान में तेजी […]

एनएस बॉक्स की भार क्षमता 70.6 टन से बढ़कर हुई 80.2 टन

चक्रधरपुर : दपू रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में अधिक भार क्षमता वाला नया बॉक्स वैगन पटरी पर दौड़ने लगा है. इससे कंपनियों को वैगन उपलब्ध नहीं होने जैसी समस्या से निजात मिल गयी है और रेल मंडल में माल लदान में तेजी आयी है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से कारखाना में नये वैगन को तैयार किया गया है. इससे काफी हद तक ओएचइ पोल से टकराने जैसी घटना से राहत मिलेगी. नये एनएस बॉक्स की भार क्षमता 70.6 से बढ़ाकर 80.2 टन की गयी है.
जबकि क्षेत्रफल 30.28 स्क्वायर मीटर है, जो नये और पुराने दोनों वैगन में समान है. मालूम रहे कि 16 जून 2017 को नये एनएस बॉक्स का कमीशनिंग हुआ था. साथ ही सफल परीक्षण के बाद वैगन को दक्षिण पूर्व रेलवे के हवाले कर दिया गया था. इस वैगन को जरूरत के मुताबिक दपू रेलवे जोन से रेल मंडलों को वितरित किया गया है. रविवार को अधिकांश नये वैगन से माल लदान की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें