23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 माह में 946 लोगों से ऑनलाइन मुलाकात

चाईबासा : पूर्व डीसी शांतनु अग्रहरि ने तकनीक से लोगों तक पहुंच बनायी नये डीसी ने बदला मुलाकात का समय, अब मंगलवार व शुक्रवार को दो बार मिलेंगे डीसी चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के तत्कालीन डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए तकनीक का इस्तेमाल की शुरुआत की […]

चाईबासा : पूर्व डीसी शांतनु अग्रहरि ने तकनीक से लोगों तक पहुंच बनायी

नये डीसी ने बदला मुलाकात का समय, अब मंगलवार व शुक्रवार को दो बार मिलेंगे डीसी
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के तत्कालीन डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए तकनीक का इस्तेमाल की शुरुआत की थी. उन्होंने सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक मुलाकात के लिए ऑनलाइन (फोन या इ-मेल से) समय लेने की व्यवस्था की थी. डीसी ने अपने 11 माह के कार्यकाल में 946 लोगों से ऑनलाइन मुलाकात की.
ऑनलाइन मुलाकात के मकसद पर नहीं हुई पहल : डीसी के ऑनलाइन मुलाकात का मकसद जनता या संस्थान की समस्याओं का ऑनलाइन समाधान करना था. डीसी ने घोषणा की थी कि आवेदन को स्कैन कर मुलाकाती को भेजा जायेगा. कार्य के निष्पादन के लिए डेड लाइन दी जायेगी. निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण नहीं होने पर एक अलार्म जानकारी देगा. हालांकि इस घोषणा पर पहल नहीं हुई.
नये डीसी ने जनता से मिलने के समय में किया परिवर्तन : नये डीसी अरवा राजकमल ने जनता से मिलने के समय में परिवर्तन किया है. डीसी शांतनु अग्रहरि प्रतिदिन मुलाकाती से मिलते थे. डीसी अरवा राजकमल ने मंगलवार और शुक्रवार को की सुबह 11 बजे से 1 बजे तक व शाम 4 बजे से 6 बजे तक मुलाकात का समय निर्धारित किया है.
दो चोरी से उड़ी पुलिस की नींद अपराधों पर सख्ती का आदेश
सदर थाना इंस्पेक्टर ने थाना प्रभारियों संग की क्राइम मीटिंग
छोटे-बड़े सभी
वारदात का
शीघ्र निष्पादन करने
का निर्देश
चाईबासा
चाईबासा : चाईबासा में शुक्रवार की रात हुई चोरी की दो घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. घटना के बाद सदर पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने रविवार को क्राइम मीटिंग की. इसमें सदर अंचल अंतर्गत सभी थाना प्रभारी शामिल थे.
इंस्पेक्टर ने थाना में आने वाली सभी शिकायतों की जवाबदेही से डील करने का आदेश दिया. अपराधियों पर नकेल कसने का निर्देश दिया. किसी तरह की सूचना मिलने पर सतर्क हो जायें. बैठक में मुफ्फसिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह, पांड्राशाली ओपी प्रभारी नितिन कुमार सिंह, तांतनगर ओपी प्रभारी विंदेश्वरी प्रसाद, मंझारी थाना के दुधेश्वर दास, अहतु थाना प्रभारी बनारसी राम, एसटी-एससी थाना प्रभारी मारवाड़ी उरांव सहित अन्य थाना प्रभारी उपस्थित थे. ज्ञात हो कि शुक्रवार को करणी मंदिर की 5 दानपेटी तोड़ और नीमडीह मोहल्ला में घर में चोरी हुई थी.
चाईबासा के गांधी टोला स्थित करणी मंदिर और नीमडीह मुहल्ला में चोरी के अारोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. मामले का शीघ्र उद्भेदन होगा. चोरों को पकड़ने में पुलिस जुट गयी है.
अशोक कुमार सिंह, सदर पुलिस इंस्पेक्टर
थाना प्रभारियों को
मिले निर्देश
घटनाओं का उदभेदन शीघ्र करना होगा
क्षेत्र में पुलिस पेट्रालिंग बढ़ानी है
डीआइजी साकेत कुमार सिंह के निर्देश का पालन करना है
थाना में साफ-सफाई रखनी है
थानों में फाइलों की रख-रखाव सही ढंग से करना
छोटे-बड़े अपराध पर नियंत्रण रखना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें