27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज का मेन गेट व जर्जर छत बनेगी जेएलएन कॉलेज के जीर्णोद्धार कार्य पर हुई बैठक

चक्रधरपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में चल रहे निर्माण कार्य की जांच में खामियां उजागर हुई हैं. वहीं जेएलएन कॉलेज में चल रहे जीर्णोंद्धार कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग संबंधी खबर छपने के बाद रविवार को कॉलेज में संवेदक सत्यम बिल्डर्स, प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान, पूर्व जिप उपाध्यक्ष […]

चक्रधरपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में चल रहे निर्माण कार्य की जांच में खामियां उजागर हुई हैं. वहीं जेएलएन कॉलेज में चल रहे जीर्णोंद्धार कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग संबंधी खबर छपने के बाद रविवार को कॉलेज में संवेदक सत्यम बिल्डर्स, प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान, पूर्व जिप उपाध्यक्ष श्याम सुंदर महतो व इंटरनल क्वालिटी इंश्योरेंस सेल के सदस्य कैशव मिश्र, विनोद भगेरिया, विनोद साव, डॉ पी सिओल,

छात्र संघ के अध्यक्ष ओदार मुंडा, सचिव रवि सागर गुंदुवा की उपस्थिति में बैठक हुई, जिसमें गुणवत्तापूर्वक कार्य करने पर जोर दिया गया. कॉलेज के मुख्य द्वार व क्लास रूम में बनी सीढ़ी की जर्जर छत तोड़ कर नये सिरे से बनाने को लेकर केयू के इंजीनियर से जांच करा छतों को तोड़ने पर सहमति बनी.

कुजू से बालू व स्थानीय ईंट का हो रहा उपयोग : विनय ठाकुर : सत्यम बिल्डर्स के निदेशक विनय ठाकुर ने कहा कि कॉलेज के जीर्णोद्धार कार्य में कुजू नदी से बालू व चक्रधरपुर की ईंट का उपयोग किया जा रहा है. दोनों ही अच्छी क्वालिटी की हैं. इसके अलावा 25 एमएम का कोटा पत्थर लगाया जायेगा.
जीर्णोंद्धार कार्य की देखरेख में सभी आमंत्रित हैं : प्राचार्य : प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान ने कहा कि कॉलेज के जीर्णोद्धार कार्य की देखभाल में सभी आमंत्रित है, ताकि कार्य गुणवत्तापूर्वक हो. कार्य प्रगति पर है. शीघ्र ही जेएलएन कॉलेज नये लुक में नजर आयेगा.
जीर्णोद्धार कार्य का किया निरीक्षण
बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया. आइक्यूएसी के सदस्यों ने कहा कि मरम्मत के अभाव में कॉलेज भवन जर्जर हो गयी थी. वर्षों बाद कॉलेज में मरम्मत कार्य हो रहा है, जिसे गुणवत्तापूर्ण करायें. साथ ही कार्य में तेजी लाने की बात कही गयी. कॉलेज के मुख्य द्वार व गेट राजघराने की विरासत है. उसे हू-ब-हू रखते हुए मरम्मत की जाये. केवल मुख्य द्वार की छत को तोड़ कर निर्माण किया जाये. बैठक में आइक्यूएसी सदस्यों ने कई मुद्दों पर चर्चा किया गया.
चक्रधरपुर-आसपास
चक्रधरपुर : रविवार को चक्रधरपुर के भारत भवन परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार का कार्यालय खोला गया, जिसका उदघाटन एसीजीएम सह डालसा सचिव राजेंद्र कुमार सिन्हा ने किया. कार्यालय में लोगों को नि:शुल्क कानूनी सलाह व सहायता दी जायेगी. इस केंद्र में दो पारा लीगल वोलंटियर श्वेता रवानी एवं चमरा बारला रहेंगे, जो पीड़ितों का आवेदन संग्रह करेंगे, जबकि केंद्र के सलाहकार अधिवक्ता पवन शर्मा हैं.
उदघाटन के दौरान रेलवे मजिस्ट्रेट दिलीप राजेश्वर तिर्की भी उपस्थित थे. मौके पर एसीजीएम राजेंद्र कुमार सिन्हा, एसडीओ प्रदीप प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी, डालसा को-डिनेटर सह अधिवक्ता पवन शर्मा, अधिवक्ता आदिकांत षाड़ंगी, अधिवक्ता विमल विश्वकर्मा, राहुल सिंह, पारा लिगल वोलेंटीयर स्वेता रवानी, चमरा बारला, राहुल आदित्य, सागर शर्मा, मोहित शर्मा, गौतम दीक्षित, रवि शंकर आदि मौजूद थे.
शिविर में लोगों को मिली कई कानूनी जानकारी
इधर, पोड़ाहाट अनुमंडल के सभागार में जिला विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें एसीजीएम सह डालसा सचिव राजेंद्र कुमार सिन्हा ने कानूनी सलाह दी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन जायदाद या अन्य दुश्मनी निभाने के लिए डायन प्रथा का आरोप लगाकर हत्या कर दी जाती है. वहीं अंधविश्वास के कारण भी ऐसा किया जाता है. जिला विधिक शिविर में लोगों को कानूनी सलाह दें, जरूरतमंदों की मदद करें. जिला से संबंधित कोई भी समस्या पर पीड़ित आवेदन करें. आवेदन को संबंधित विभाग तक पहुंचाया जायेगा और निदान किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें