बहरागोड़ा व एलबीएसएम कॉलेज में डीपीआर के अनुसार काम नहीं
Advertisement
जेएलएन कॉलेज के निर्माण कार्य में घटिया ईंट और बालू का प्रयोग
बहरागोड़ा व एलबीएसएम कॉलेज में डीपीआर के अनुसार काम नहीं सिंहभूम कॉलेज चांडिल में कार्य प्रगति बेहद धीमी, काम में तेजी लाने का निर्देश चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में चल रहे निर्माण कार्य जांच करायी गयी है. इस दौरान कई खामियां उजागर हुई हैं. इसके लिए विवि की […]
सिंहभूम कॉलेज चांडिल में कार्य प्रगति बेहद धीमी, काम में तेजी लाने का निर्देश
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में चल रहे निर्माण कार्य जांच करायी गयी है. इस दौरान कई खामियां उजागर हुई हैं. इसके लिए विवि की ओर से गठित टीम अब तक पांच कॉलेजों में कार्य की जांच कर चुकी है. जबकि अगले सप्ताह अन्य दो कॉलेजों में कार्य की जांच की जायेगी. टीम की ओर से सबसे पहले चक्रधरपुर जेएलएन कॉलेज में निर्माण कार्य की जांच की गयी. टीम ने निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाले बालू और ईंट की गुणवत्ता की जांच के लिए नमूना को संग्रह किया था. उसे जांच के लिये प्रयोगशाला भेजा गया. जांच में पता चला है कि मानक के अनुरूप निर्माण सामग्री का इस्तेमाल नहीं हो रहा है.
इसे लेकर विवि प्रशासन ने कॉलेज प्रशासन को नोटिस भेजा है. साथ ही निर्माण सामग्री में तत्काल बदलाव व मानकों के अनुरूप करने का आदेश दिया गया है. उसके बाद कॉलेज प्रशासन की ओर से निर्माण समाग्रियों में बदलाव किया जा रहा है. विवि की ओर से करीब आधा दर्जन से अधिक कॉलेजों में चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच के लिए विवि के सीसीडीसी डॉ जेपी मिश्रा के नेतृत्व में कमेटी गठित की गई है. इसमें कार्यपालक अभियंता एके चौधरी, अभियंता प्रभात कुमार तथा विवि के अभियंता शामिल हैं.
दो कॉलेजों में डीपीआर के तहत नहीं हो रहा कार्य
टीम ने जांच में पाया कि करनडीह एलबीएसएम कॉलेज व बहरागोड़ा कॉलेज में डीपीआर के तहत काम नहीं किया जा रहा है. यहां भी निर्माण कार्य की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं पायी गयी है. उसे सुधराने के लिये कॉलेज प्रबंधन को निर्देश दिया गया है. जबकि सिंहभूम कॉलेज चांडिल में कार्य काफी धीमी गति चल रहा है. इसमें तेजी लाने को कहा गया है. वहीं घाटशिला कॉलेज घाटशिला व जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में कार्य संतोषजनक पाया गया है. टीम अगले सप्ताह गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज व जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में निर्माण कार्य की जांच करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement