मजदूूरों ने किया सेल कार्यालय का घेराव
Advertisement
बिना सूचना के बंद हुई चिरिया माइंस
मजदूूरों ने किया सेल कार्यालय का घेराव खत्म हुआ धनसार कंपनी का टेंडर, अब एनएसपीएल करेगी चिरिया से ट्रांसपोर्टेशन का काम मनोहरपुर/चिरिया : चिरिया स्थित सेल माइंस शनिवार से बंद कर दी गयी. माइंस की ठेका कंपनी धनसार इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस तक को शनिवार से बंद कर दिया गया, जिससे मजदूर अपनी हाजिरी […]
खत्म हुआ धनसार कंपनी का टेंडर, अब एनएसपीएल करेगी चिरिया से ट्रांसपोर्टेशन का काम
मनोहरपुर/चिरिया : चिरिया स्थित सेल माइंस शनिवार से बंद कर दी गयी. माइंस की ठेका कंपनी धनसार इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस तक को शनिवार से बंद कर दिया गया, जिससे मजदूर अपनी हाजिरी तक नहीं बना सके. माइंस जाने वाली बस को भी नहीं भेजा गया, जिससे आक्रोशित मजदूर कारण जानने के लिए चिरिया स्थित सेल ऑफिस पहुंच गये, लेकिन वहां कोई अधिकारी मौजूद नहीं था. इसके बाद आक्रोशित मजदूर घंटों मेन गेट पर बैठे रहे.
थक-हारकर मजदूर हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन देकर लौट गये. ज्ञापन में बिना नोटिस बस सेवा बंद करने, हाजिरी नहीं बनाने देने को लेकर अल्टीमेटम देते हुए कहा गया है कि इसको लेकर मजदूर किसी हद तक जाने को तैयार हैं. इसकी जिम्मेवारी सेल और कॉन्ट्रैक्टर की होगी. मौके पर लाल सामद, विजय युसब भेंगरा, अरविंद दत्ता, राधेश्याम महतो, लोदा टुटी, फ्रांसिस हंस, बायसकु लोहार, करमू लकवा, बिरसा बिनजिया, राम चंद्र दास समेत 200 से अधिक मजदूर मौजूद थे. क्या है मामला :
चिरिया माइंस की ठेका कंपनी की निविदा 30 जून को समाप्त हो गयी. उसके स्थान पर अब नारायणी संस प्राइवेट लिमिटेड माइंस की नयी ठेका कंपनी बन गयी है. हालांकि उसे अभी तक वर्क ऑर्डर नहीं मिला है. इस बीच 28 जून को दिल्ली में श्रम सचिव के साथ मजदूरों की छंटनी के मुद्दे पर सुनवाई भी हुई, जिसमें धनसार कंपनी को विभिन्न निर्देश दिये गये हैं. मधु कोड़ा ने जतायी नाराजगी, सात को आयेंगी जोबा : पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने भी बिना नोटिस माइंस बंद किये जाने पर नाराजगी जतायी है. दूसरी ओर विधायक जोबा मांझी भी 7 जुलाई को चिरिया पहुंचेंगीं.
मजदूरों के साथ हुआ अन्याय, करेंगे आंदोलन : रामा पांडे
झारखंड संघर्ष संघ के अध्यक्ष रामा पांडे ने फोन पर बताया कि उनकी जीएम से फोन पर वार्ता हुई है. जीएम के अनुसार वर्तमान कॉन्ट्रैक्टर की समय सीमा खत्म हो गयी है, इसलिए माइंस बंद कर दी गयी है. नयी ठेका कंपनी आकर कार्य शुरू करेगी. श्री पांडे ने बताया कि मजदूरों के साथ ज्यादती हो रही है.
नया कॉन्ट्रैक्टर अपना कार्य संभालता, मगर मजदूरों को काम नियमित होते रहना चाहिए था. बंद करना ही था तो नोटिस जरूर देनी चाहिए थी. मजदूरों के साथ अन्याय सहन नहीं किया जायेगा. कॉन्ट्रैक्टर के पुतला दहन के साथ आंदोलन किया जायेगा. मजदूरों की छंटनी हुई तो आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement