पुलिस अधीक्षक ने कहा-दोषियों पर होगी कानूनी कार्रवाई
Advertisement
मानव तस्करी की शिकार पांच बालिकाएं लौटीं अपने घर
पुलिस अधीक्षक ने कहा-दोषियों पर होगी कानूनी कार्रवाई चाईबासा : मानव तस्करी की शिकार 3 बालिकाओं को नयी दिल्ली और दो बालिकाओं को हरियाणा के जींद से सकुशल लाया गया. बालिकाओं को गांव के ही परिचितों ने बड़े शहर का सब्जबाग दिखा कर ले गये थे. वर्षों से मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना झेल रहीं इन […]
चाईबासा : मानव तस्करी की शिकार 3 बालिकाओं को नयी दिल्ली और दो बालिकाओं को हरियाणा के जींद से सकुशल लाया गया. बालिकाओं को गांव के ही परिचितों ने बड़े शहर का सब्जबाग दिखा कर ले गये थे. वर्षों से मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना झेल रहीं इन बालिकाअों को बाल संरक्षक कार्यकर्ता सह पीएलवी विकास दोदराजका की महती भूमिका से सकुशल घर लाया जा सका. उन्होंने बताया कि अब उनका पुनर्वास करना है, ताकि वे दोबारा तस्करों के चंगुल मे न फंस सके.
उन्होंने दिल्ली और हरियाणा की टीम से लगातार संपर्क बनाये रखा. पुलिस अधीक्षक अनीस गुप्ता ने भी जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई की और एक तीन सदस्यीय टीम को बच्चों को लाने के लिए दिल्ली भेज दिया. उन्होंने बताया कि बच्चों से बात कर उनको लेकर जाने वाले व्यक्ति पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी. टीम के सदस्य राधा किशन प्रसाद पहले दिल्ली और फिर हरियाणा जाकर बच्चों को अपनी सुरक्षा में लिया. इस दौरान टीम को शक्तिवाहिनी संस्था का सहयोग भी मिला,
टीम के सदस्य लगातार चाईबासा बाल कल्याण समिति तथा दोदराजका के संपर्क में रहे. हरियाणा और दिल्ली के कार्यकर्ताओं का पूर्ण सहयोग मिला. समिति की ज्योत्सना तिर्की ने बाल संरक्षण के लिए तत्परता से कार्रवाई पर करने पर हर्ष जताया. सभी बच्चों से पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता ने भी पूछताछ की. पुलिस उपाधीक्षक सह विशेष बाल पुलिस इकाई के पदाधिकारी प्रकाश सोय भी मौके पर मौजूद थे.
समिति की सदस्य विमला हेमरोम, सुमित चौधरी, चाइल्ड लाइन के दशमथ बेहरा, पूनम जामुदा, बाल संरक्षण इकाई के गोपाल पांडेय, कृष्ण तिवारी और शक्तिवाहिनी के अनिल मिश्रा, विनीता सिंह आदि भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement