बीडीओ, डीईओ व थानेदार मझगांव स्कूल पहुंचे
Advertisement
कामिनी दुबे का सदर कस्तूरबा में तबादला, छात्राएं लौटीं
बीडीओ, डीईओ व थानेदार मझगांव स्कूल पहुंचे मंझगांव कस्तूरबा मामले की जांच करेगी कमेटी चाईबासा : मझगांव कस्तूरबा बालिका विद्यालय में वार्डेन कामिनी दुबे का विरोध होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उनका अस्थायी रूप से सदर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्थानांतरण कर दिया है. उन्हें वहीं योगदान करने का निर्देश दिया गया […]
मंझगांव कस्तूरबा मामले की जांच करेगी कमेटी
चाईबासा : मझगांव कस्तूरबा बालिका विद्यालय में वार्डेन कामिनी दुबे का विरोध होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उनका अस्थायी रूप से सदर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्थानांतरण कर दिया है. उन्हें वहीं योगदान करने का निर्देश दिया गया है.
शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौबे, प्रखंड विकास पदाधिकारी लेखराज नाग एवं मझगांव थाना प्रभारी आनंद किशोर प्रसाद ने स्कूल पहुंच कर मामले की पूरी जानकारी ली. उधर शिक्षिका के योगदान को लेकर छात्राओं के स्कूल छोड़ने के मामले में प्रशासन ने गंभीरता दिखायी है. इस मामले में जांच को पहुंचे अधिकारियों ने अभिभावकों से भी बातचीत की,
जिसके बाद प्रशासन ने विद्यालय की स्थिति यथावत रखने का निर्णय लिया. स्थानांतरण के बाद योगदान करने वाली शिक्षिका को तत्काल सदर कस्तूरबा विद्यालय में अस्थायी रूप से योगदान करने को कहा गया. वहीं शिक्षिका कामिनी दूबे का अन्यत्र तबादला किये जाने के उपरांत शनिवार की शाम तक करीब 80 छात्राएं स्कूल लौट आयीं, जबकि छात्राओं के लौटने का सिलसिला अभी जारी था.
मालूम हो कि मझगांव कस्तूरबा स्कूल मामले को लेकर जिला स्तरीय कमेटी गठित की गयी है, जो पंद्रह दिनों के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement