जगन्नाथपुर : हाटगम्हरिया-चाईबासा सड़क मार्ग पर इलीगाड़ा के समीप इंडियन तेल कंपनी का टैंकर पलटने से ड्राइवर व खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. टैंकर टाटा से बड़ाजामदा जा रहा था. टैंकर (जेएच-05-जी-5905) में 12,000 लीटर डीजल था जो गम्हरिया ऑटो मोबाइल पंप जा रहा था. लेकिन चालक का नियंत्रण टूट जाने के कारण टैंकर पलट गया.
इसमें चालक यदुनाथ मुमरू तथा बिहार पटना के निवासी खलासी जरबन गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रशासन द्वारा दोनों को चाईबासा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. घटना करीब 3.30 बजे की है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा किया. जिससे छह हजार लीटर से अधिक तेल बचाया जा सका. दुर्घटना में छह हजार लीटर डीजल बज जाने की संभावना है. दुर्घटना के बाद घंटों सड़क पर डीजल बहता रहा.