चाईबासा : चाईबासा पोस्ट ऑफिस चौक पर गुरुवार को विद्युत प्रवाहित तार टूटकर सदर प्रखंड के जन सेवक लाल सिंह भूमिज के ऊपर गिर गया. हेलमेट पहने होने के कारण वे बाल-बाल बच गये. दरअसल विद्युत प्रवाहित तार उनके हेलमेट से टकराकर जमीन पर गिर गया. दोपहर करीब 2:40 बजे हुई घटना के बाद पोस्ट ऑफिस चौक पर अफरा-तफरी का माहौल रहा. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश रहा. विद्युत विभाग को फोन कर घटना की जानकारी दी गयी.
इसके बाद तार से लाइन काटा गया. इस दौरान सड़क पर जाम लगा रहा. प्रत्यक्षदर्शी सदानंद होता ने बताया कि वे अाम्रपाली होटल में चाय पी रहे थे. इसी दौरान सदर प्रखंड के जनसेवक लाल सिंह भूमिज व कुछ लोग भागते हुए होटल में घुस गये. श्री भूमिज ने बताया कि वे बाहर खड़े थे. इसी दौरान बिजली प्रवाहित का तार टूट कर उनके सिर पर गिर गया. सौभाग्य से वे हेलमेट पहने हुए थे. इसके कारण तार हेलमेट से टकराकर दूसरी ओर छिटक गया. वे बिजली का झटका से बच गये. घटना के समय पास में काफी लोग खड़े थे. घटना के बाद मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. बाद में घटनास्थल पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने तार को ठीक करवाया.