मॉनसून अलर्ट. डीइएन ने किया ट्रैक का निरीक्षण
Advertisement
पुराने पुल-पुलियों की निगरानी का निर्देश
मॉनसून अलर्ट. डीइएन ने किया ट्रैक का निरीक्षण आपात स्थिति से निबटने की तैयारी शुरू झारखंड व ओड़िशा सीमावर्ती निचले क्षेत्रों में अधिक बारिश की संभावना चक्रधरपुर : रेल मंडल के डीइएन (मुख्यालय) केसी गुप्ता ने बुधवार को पुश ट्रॉली से चक्रधरपुर और लोटापहाड़ रेलखंड का निरीक्षण किया. श्री गुप्ता ने रेलवे ट्रैक व पुल, […]
आपात स्थिति से निबटने की तैयारी शुरू
झारखंड व ओड़िशा सीमावर्ती निचले क्षेत्रों में अधिक बारिश की संभावना
चक्रधरपुर : रेल मंडल के डीइएन (मुख्यालय) केसी गुप्ता ने बुधवार को पुश ट्रॉली से चक्रधरपुर और लोटापहाड़ रेलखंड का निरीक्षण किया. श्री गुप्ता ने रेलवे ट्रैक व पुल, पुलियों का जायजा किया. वहीं मॉनसून पेट्रोलिंग को प्रभावशाली बनाने के लिए ट्रैकमैनों को निर्देश दिया. इस दौरान रेलवे के इंजीनियरों ने लो-हाइट सब-वे व पुराने पुल में गहन जांच की. मालूम हो कि दपू रेलवे जोन के आदेश के बाद मॉनसून पेट्रोलिंग के कार्यों में तेजी आयी है. रेल मंडल स्तर पर रेल अधिकारियों ने ट्रैक व पुल-पुलियों की स्थिति का जायजा लेना शुरू कर दिया है.
रेलवे प्रशासन ने रेल मंडल के झारखंड व ओड़िशा सीमावर्ती निचले क्षेत्रों में अधिक बारिश होने की संभावना जतायी है. इसको लेकर रेलवे ने ट्रैक की सुरक्षा एवं आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए व्यवस्था करने में जुट गयी है. रेलमंडल के झारसुगुड़ा क्षेत्र में जगह-जगह सेंड बैग रखा जा रहा है, ताकि ट्रैक वाश आउट होने पर त्वरित राहत कार्य चलाया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement