मनोहरपुर : रायकेरा के पास दो नकाबपोश युवकों ने दिया घटना को अंजाम
Advertisement
पिस्तौल सटा बाइक समेत युवक का किया अपहरण
मनोहरपुर : रायकेरा के पास दो नकाबपोश युवकों ने दिया घटना को अंजाम बिश्रा में वाहन चेकिंग के भय से युवक को छोड़ा, बरामद आनंदपुर : शुक्रवार शाम करीब छह बजे मनोहरपुर थाना अंतर्गत रायकेरा से विमल कुमार साहू (20) का बंदूक की नोक पर अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया. मामले की जानकारी मिलते […]
बिश्रा में वाहन चेकिंग के भय से युवक को छोड़ा, बरामद
आनंदपुर : शुक्रवार शाम करीब छह बजे मनोहरपुर थाना अंतर्गत रायकेरा से विमल कुमार साहू (20) का बंदूक की नोक पर अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया. मामले की जानकारी मिलते ही आनंदपुर थाना पुलिस हरकत में आयी और तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटे में अपहृत युवक को बिश्रा (ओड़िशा) से बरामद कर लिया गया. जानकारी के अनुसार आनंदपुर के नारायण टोला निवासी विमल कुमार साहू शाम करीब छह बजे बाइक से पंचायत सचिव से भेंट करने मनोहरपुर जा रहा था.
इसी क्रम में रायकेरा के पास नकाबपोश दो युवकों ने उसे हाथ देकर रोका. बाइक रोकते ही एक युवक ने विमल की कनपटी पर पिस्तौल सटा दी और उसकी बाइक पर बैठ गये. इसके बाद उसे धमकी देते हुए बाइक चलाने को कहा. वे उंधन होते हुए गोपीपुर तक गये, जबकि एक अन्य बाइक पर दो अन्य लोग पीछे से आ रहे थे. गोपीपुर में अपहरणकर्ता युवकों ने विमल की आंखों पर पट्टी बांध कर बिश्रा की अोर ले गये, लेकिन बिश्रा में पुलिस चेकिंग की वजह से अपहरणकर्ताओं ने उसे छोड़ दिया. इसके बाद आनंदपुर व मनोहरपुर पुलिस द्वारा अपहृत युवक को रात करीब 11 बजे बिश्रा से बरामद कर लिया गया.
अपहरण बाद विमल ने घर पर किया था फोन
जानकारी के अनुसार शाम करीब 6:50 बजे विमल ने घर पर फोन किया था. उसने अपने फुफेरे भाई अग्सती साहू को अपहरण होने की जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने थाना को खबर किया. पुलिस ने मोबाइल ट्रैकिंग कर विमल को बिश्रा से बरामद कर लिया. घटना की वास्तविकता
जानने के लिए आनंदपुर थाना प्रभारी ने बिश्रा पुलिस की भी मदद भी ली. खबर लिखे जाने तक पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement