23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुदड़ी बाजार में पार्किंग सुविधा के साथ बनेंगी पांच सौ दुकानें

चक्रधरपुर : नगर पर्षद के जिम्मे होगा गुदड़ी बाजार व रानी तालाब, होगा कायाकल्प, खाका तैयार चक्रधरपुर : चक्रधरपुरवासियों के लिए खुशखबरी है. गुदड़ी बाजार व ऐतिहासिक रानी तालाब (कांटा बांध तालाब) की सूरत बदलने वाली है. जल्द ही इनके देखरेख की जिम्मेदारी चक्रधरपुर नगर पर्षद को सौंपी जायेगी, जिसकी कवायद शुरू कर दी गयी […]

चक्रधरपुर : नगर पर्षद के जिम्मे होगा गुदड़ी बाजार व रानी तालाब, होगा कायाकल्प, खाका तैयार

चक्रधरपुर : चक्रधरपुरवासियों के लिए खुशखबरी है. गुदड़ी बाजार व ऐतिहासिक रानी तालाब (कांटा बांध तालाब) की सूरत बदलने वाली है. जल्द ही इनके देखरेख की जिम्मेदारी चक्रधरपुर नगर पर्षद को सौंपी जायेगी, जिसकी कवायद शुरू कर दी गयी है. इसके लिए आवश्यक निर्देश जारी कर दिये गये हैं. इस आधार पर चक्रधरपुर नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने चक्रधरपुर नगर पर्षद अंतर्गत गुदड़ी बाजार व कांटा बांध तालाब (रानी तालाब) को हस्तांतरित करने के लिए उपायुक्त को पत्र लिखा है. फिलहाल गुदड़ी बाजार कृषि बाजार समिति तथा रानी तालाब मत्स्य विभाग के अधीन है.
गुदड़ी बाजार में जी प्लस थ्री मॉडल में बनेंगी पांच सौ दुकानें
कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि गुदड़ी बाजार नगर पर्षद के अधीन होने के बाद जी प्लस थ्री मॉडल में पांच सौ दुकानें बनेंगी. ग्राउंड फ्लोर पार्किंग के लिए रहेगा, जबकि फर्स्ट से थर्ड फ्लोर तक सब्जी, कपड़ा, चिकन, मटन समेत विभिन्न दुकानें संचालित होंगी. करीब पांच करोड़ की लागत से गुदड़ी बाजार में दुकान बिल्डिंग बनेंगी. कचड़ा शेड का निर्माण होगा. खरीद बिक्री करने के लिए गुदड़ी बाजार को सुविधाओं से लैस किया जायेगा.
रानी तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, होगी वोटिंग
कांटा बांध तालाब (रानी तालाब) नगर पर्षद के जिम्मे होने के बाद चक्रधरपुरवासियों को वोटिंग की सुविधा मिलेगी. कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि कांटा बांध तालाब नगर पर्षद को जल्द हस्तांतरण होगा. तालाब की सौंदर्यीकरण किया जायेगा. तालाब से अतिक्रमण हटा कर वोटिंग की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें