28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिकट लेकर ही ट्रेनों में यात्रा करें, चलेगा जांच अभियान

चक्रधरपुर : गुरुवार को चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में श्री भास्कर ने वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया. श्री भास्कर ने कहा कि यात्री सुविधाओं और संवाद को दुरुस्त करना उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि भारतीय रेल के प्रति यात्रियों की जो अपेक्षाएं हैं, उसे पूरा करने का […]

चक्रधरपुर : गुरुवार को चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में श्री भास्कर ने वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया. श्री भास्कर ने कहा कि यात्री सुविधाओं और संवाद को दुरुस्त करना उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि भारतीय रेल के प्रति यात्रियों की जो अपेक्षाएं हैं, उसे पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यात्रियों की समस्या के निराकरण के लिए ग्रिभांस सेल व नियंत्रण कक्ष एवं हेल्पलाइन बनायी गयी है.

इसके जरिये यात्रियों की हर तरह की समस्या सुनी जायेगी. साथ ही समस्या का निराकरण किया जायेगा. श्री भास्कर ने कहा कि रेलवे यात्रियों को सेवा देने के लिए तत्पर है, लेकिन यात्री ट्रेन टिकट लेकर ही यात्रा करें. निकट भविष्य में ट्रेनों व स्टेशनों में गहन टिकट जांच अभियान चलाया जायेगा. इसके अलावा टिकट दलालों, अनाधिकृत ट्रेवल एजेंसी, अनाधिकृत एजेंसियों से लिये किये गये हस्तांतरित टिकटों पर यात्रा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. वहीं आरक्षण केंद्रों, बुकिंग केंद्रों,

प्लेटफॉर्म रेल गाड़ियों, पार्सल कार्यालायों व खानपान इकाइयों समेत व्यापक आवाजाही वाले स्थानों की गहन जांच की जायेगी. मालूम हो कि श्री भास्कर 2009 आइआरटीएस बैच के अधिकारी हैं. इसके पूर्व श्री भास्कर आद्रा मंडल पर सहायक परिचालन प्रबंधक, मंडल परिचालन प्रबंधक व वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदि पदों पर कार्य कर चुके हैं. उन्हें ट्रेन परिचालन, रेलवे राजस्व, वाणिज्य प्रबंधन, यातायात नियोजन, संरक्षित ट्रेन परिचालन एवं सूचना तकनीकी का गहन अनुभव प्राप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें