चक्रधरपुर/बंदगांव : चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय कार्यालय समीप भगवान बिरसा मंडप परिसर में एवं बंदगांव के हुड़ांगदा में गुरुवार को आजसू पार्टी का स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया. बिरसा मंडप में कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया.
Advertisement
चक्रधरपुर व बंदगांव में आजसू ने मनाया बलिदान दिवस, नेताअों ने कहा
चक्रधरपुर/बंदगांव : चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय कार्यालय समीप भगवान बिरसा मंडप परिसर में एवं बंदगांव के हुड़ांगदा में गुरुवार को आजसू पार्टी का स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया. बिरसा मंडप में कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ महतो ने कहा कि […]
मौके पर जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ महतो ने कहा कि आजसू कि स्थापना का उद्देश्य शोषण मुक्त झारखंड बनाना था. दुर्भाग्यवश यह सपना आज भी अधूरा है. कार्यक्रम को विस प्रभारी राम लाल मुंडा ने भी संबोधित किया. इस मौके पर दुर्गा चरण महतो, प्रदीप मोहांति, विक्की साहु, सरना बोयपाई, शेखावत हुसैन, परमेश्वर महतो, गणेश राम, गुलाब खान, मिनाज अफसर, डेविड गागराई, सुरेश मुंडा, रोहन तांती, रवि तांती, प्रकाश महतो, सनातन प्रधान, दिनेश महतो आदि उपस्थित थे.
हुडांगदा में आजसू ने मनाया बलिदान दिवस
हुड़ांगदा चौक पर आजसू पार्टी द्वारा बलिदान दिवस पर शहीद दुर्गा चरण महतो की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. आजसू विस प्रभारी रामलाल मुंडा ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी संशोधन के खिलाफ आजसू राज्य स्तरीय आंदोलन करेगी. इसे लेकर चक्रधरपुर विस क्षेत्र के 250 गांवों में लोगों को जानकारी दी जायेगी. साथ ही देश व राज्य शहीदों के परिवार को पार्टी हर संभव मदद देगी. मौके पर केंद्रीय सचिव दुर्गा महतो, प्रखंड अध्यक्ष परमेश्वर महतो, हुड़ांगदा मुखिया विजय नाग, कराईकेला उप मुखिया विनय महतो, सुखलाल कुमार, पाणु मुखी, प्रभाकर महतो, राजकुमार महतो, रतन महतो, दिनेश महतो, विश्वनाथ होनहागा, प्रदीप महतो, मानकी गागराई, राजेश महतो आदि पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement