जगन्नाथपुर में आजसू का स्थापना दिवस मना
Advertisement
झारखंड गठन के सपने को पूरा करने का संकल्प
जगन्नाथपुर में आजसू का स्थापना दिवस मना जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर प्रखंड की मोगरा पंचायत में गुरुवार को आजसू पार्टी जगन्नाथपुर कमेटी ने पार्टी का 32वां स्थापना दिवस मनाया. इसमें जिला उपाध्यक्ष चंद्रमोहन सिंकु के नेतृत्व में बिरसा भगवान की प्रतिमा पर माला पहनाया गया. श्री सिंकु ने कहा कि राज्य सरकार तीन वर्ष के कार्यकाल […]
जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर प्रखंड की मोगरा पंचायत में गुरुवार को आजसू पार्टी जगन्नाथपुर कमेटी ने पार्टी का 32वां स्थापना दिवस मनाया. इसमें जिला उपाध्यक्ष चंद्रमोहन सिंकु के नेतृत्व में बिरसा भगवान की प्रतिमा पर माला पहनाया गया. श्री सिंकु ने कहा कि राज्य सरकार तीन वर्ष के कार्यकाल में असफल रही है. विकास कार्यों में सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ. ऐसी सरकार आदिवासियों को नहीं चाहिए. सिंकु ने कहा कि आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ही आदिवासियों का विकास कर सकते हैं.
बलिदान दिवस पर हम संकल्प लेते हैं कि झारखंड गठन के अधूरे सपने को हम सब पूरा करेंगे. आंदोलनकारियों ने गांवों और जंगल में रहने वाले लोगों के विकास का सपना देखा था. उनका विकास के बजाय अमीरों का विकास हो गया. शहीदों के परिजन आज भी बदहाल हैं. मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष निर्मल सिंकु, सचिव कोंकिरा सिंकु, केंद्रीय सदस्य विजय बोदरा, मिथुन दास, गंगाधर चातोम्बा, प्रेम गगाराई, जितु सिंकु, जुगल किशोर सिंकु उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement