18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंप से सरना स्थल को होगा नुकसान

सारंडा . 5 गांवों के ग्रामीणों ने सीआरपीएफ कैंप का किया विरोध, कहा मनोहरपुर/चिरिया : सारंडा अंतर्गत गागंदा पंचायत के रोवाम व दोदारी में प्रस्तावित सीआरपीएफ कैंप के खिलाफ ग्रामीणों ने मोरचा खोल दिया है. गुरुवार को दोदारी, सलाई, हिनुवां, दुइया व ममार गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने मुखिया सरोजनी चांपिया की अध्यक्षता में बैठक […]

सारंडा . 5 गांवों के ग्रामीणों ने सीआरपीएफ कैंप का किया विरोध, कहा

मनोहरपुर/चिरिया : सारंडा अंतर्गत गागंदा पंचायत के रोवाम व दोदारी में प्रस्तावित सीआरपीएफ कैंप के खिलाफ ग्रामीणों ने मोरचा खोल दिया है. गुरुवार को दोदारी, सलाई, हिनुवां, दुइया व ममार गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने मुखिया सरोजनी चांपिया की अध्यक्षता में बैठक कर कैंप के लिए चयनित स्थल पर आपत्ति जताते हुए एक स्वर में विरोध किया.
प्रस्ताव पारित किया गया छतनीगड़ा जिलिंगइकिर के बजाय दूसरे का स्थान पर कैंप बनाया जाये. कहा गया कि प्रस्तावित स्थल से स्कूल काफी नजदीक है व सरना स्थल भी पास ही है. इसके अलावा ग्रामीण वहां वर्षों से खेती भी करते आ रहे हैं, जबकि महिलाओं के स्नान करने का घाट भी वहीं पड़ता है. इसलिए ग्रामीणों का निर्णय है कि कैंप का स्थान बदला जाये. ग्रामीणों का कहना कि उक्त स्थान पर कैंप बनने से सरना स्थल को हानि पहुंचेगी.मौके पर ग्रामीणों में संचारी पुरती, सुखलाल तांती, गंगाराम आइंदा, गुंडरी पुरती, लखींद्र चांपिया, भोंज आइंद, मंगली कुऊ, रुईदास, जनाय चांपिया समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
पूर्व में जतायी थी आपत्ति : दोदारी के मुंडा मनबोध चांपिया ने बताया कि कैंप के लिए उक्त जमीन का चयन के दौरान ही सीअो के समक्ष आपत्ति दर्ज करायी थी. चयनित स्थान पर कई रैयतों की जमीन भी है. विष्णु आईंदा ने बताया कि चयनित मैदान में परिवार का 4 एकड़ 38 डिसमिल जमीन है. दुईया के मुंडा मनबोध हुरद ने बताया कि गांव के कई किसान चयनित स्थान पर अपनी रैयती जमीन के एवज में केसीसी ऋण है. सुखलाल तांती ने बताया कि हमारे पूर्वजों द्वारा परती जमीन पर वर्षों से खेती करते आ रहे हैं. कैंप स्थापित होने की जानकारी के बाद से अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. सेलाई मुंडा रामाय चांपीया ने कहा कि सरना स्थल नजदीक है. वहां गंदगी होती है तो हमारे देवी-देवता नाराज होंगे. गांव में संकट भी आ सकता है.
विधायक गीता कोड़ा को सौंपा ज्ञापन
बैठक उपरांत ग्रामीणों ने इस दौरान जगन्नाथपुर विधानसभा की विधायक गीता कोड़ा के छोटानागरा दौरे के क्रम में कैंप के स्थान बदलने की मांग को लेकर मांग पत्र सौंपा. इसके अलावा ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, उपायुक्त, एसपी, एसडीओ व बीडीओ को भी आवेदन देने का निर्णय लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें