28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों में लगेंगे 25 केवी के ट्रांसफॉर्मर, सूची तैयार

गुलकेड़ा पंचायत के ग्रामीणों से विधायक ने कहा चक्रधरपुर : गांवों में शीघ्र 25 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा. इसे लेकर सूची तैयार की गयी है. सूची के आधार पर विभाग द्वारा गांव-गांव में ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा. उक्त बातें विधायक शशिभूषण समाड ने अनियमित बिजली की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपने आये गुलकेड़ा पंचायत के […]

गुलकेड़ा पंचायत के ग्रामीणों से विधायक ने कहा

चक्रधरपुर : गांवों में शीघ्र 25 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा. इसे लेकर सूची तैयार की गयी है. सूची के आधार पर विभाग द्वारा गांव-गांव में ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा. उक्त बातें विधायक शशिभूषण समाड ने अनियमित बिजली की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपने आये गुलकेड़ा पंचायत के ग्रामीणों से कही. मौके पर ग्रामीणों ने पत्र सौंप कर कहा है कि गांव में विद्युत विभाग द्वारा 10 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है, जिस पर क्षमता से अधिक लोड होने के कारण बार-बार खराबी आ रही है.
इसके मद्देनजर गुड़ासाई के पीसाइटोला, गुलकेड़ा के पोरेश तांती के घर के सामने, गुइगांव, ऊपर पकुवा बेड़ा, चिरूबेड़ा, लुपुंगबेड़ा, बुरूसाई मुंडाटोला में 25-25 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाने की जरूरत है. इस दौरान पर प्रेस प्रवक्ता पोरेश मंडल, विधायक प्रतिनिधि त्रिनाथ महतो, मुखिया पोंडेराम सामाड, साहुराम जामुदा, मानसिंह जामुदा, मंगल सिंह कांडेयांग, बुधराम मुंडा, गंगाराम मुंडा, रामराय जामुदा, जुरसिंह बांकिरा, रामराय बांकिरा आदि ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें