27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथी प्रभावितों से मिले विधायक, की मदद

चाईबासा : मझगांव के विधायक निरल पुरती ने बुधवार को कुमारडुंगी प्रखंड के बड़ा जम्बानी, छोटा जम्बानी, उसमपी और कुंकलपी का दौरा किया. उन्होंने हाथियों के उत्पात से क्षतिग्रस्त घरों का निरीक्षण किया. वहीं हाथी पीड़ितों से मिले. मालूम हो कि सोमवार की रात कुंकलपी के रायो अल्डा, बड़ा जम्बानी के दशमा जेराई, निधिपदो पान, […]

चाईबासा : मझगांव के विधायक निरल पुरती ने बुधवार को कुमारडुंगी प्रखंड के बड़ा जम्बानी, छोटा जम्बानी, उसमपी और कुंकलपी का दौरा किया. उन्होंने हाथियों के उत्पात से क्षतिग्रस्त घरों का निरीक्षण किया. वहीं हाथी पीड़ितों से मिले. मालूम हो कि सोमवार की रात कुंकलपी के रायो अल्डा, बड़ा जम्बानी के दशमा जेराई, निधिपदो पान, राम पान, उसमपी के श्रीमती सिंकू एवं छोटा जम्बानी के शंकरी सिंकू के मकानों को हाथियों ने क्षतग्रिस्त कर दिया था.

विधायक ने रायो अल्डा व दशमा जेराई को आर्थिक सहायता दी. सभी हाथी पीड़ितों को अविलंब चावल उपलब्ध कराने का कुमारडुंगी के एमओ को निर्देश दिया. मौके पर जिप सदस्य रोशन पिंगुवा, झायुमो जिलाध्यक्ष पप्पू बोईपाई, प्रखंड सचिव महेश दास, गुलेश बेहरा, गणेश गगराई सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें