मनोहरपुर : मनोहरपुर ब्लॉक में आयोजित कृषि जागृति अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को कृषकों व पशुपालकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. कार्यक्रम में जिला गव्य विकास पदाधिकारी सुबोध प्रसाद द्वारा गायों के लिए 118 पशुपालकों के बीच मिनरल मिक्सचर फीड का वितरण किया गया. 100 से ज्यादा पशुपालकों के बीच कृमि दवा का वितरण भी किया गया.
दूसरी ओर किसानों को परती भूमि जुताई को लेकर कई तकनिकी जानकारियां दी गयी. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ संजय घोलटकर ने किसानों को पशु रक्षा को लेकर कई टिप्स दिये. मौके पर जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी राजेंद्र किशोर, प्रखंड कृषि पदाधिकारी दुल्लु राम बोदरा, कृषि तकनीकी विशेषज्ञ राजीव कुमार आदि उपस्थित थे.