चक्रधरपुर : रेलवे बोर्ड के निर्देश पर रेलवे मेंस कांग्रेस ने 45 दिन के अंदर अपना ऑफिस, बिजली, पानी और टेलीफोन के मद में बकाया राशि का भुगतान कर दिया. मंगलवार को मेंस कांग्रेस के महासचिव एसआर मिश्रा ने राशि दपू रेलवे के मुख्य खजांची को जमा किया. साथ ही मुख्य कार्मिक पदाधिकारी जरीना फिरदौसी को जमा राशि की प्रतिलिपि सौंपी.
मौके पर सीपीओ फिरदौसी से जोन के सभी कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए (पीएनएम) स्थायी वार्ता तंत्र की बैठक कराने का अपील की. मालूम हो कि मार्च 2014 से संगठन में नेतृत्व विवाद व सभी शाखाओं का बकाया का भुगतान नहीं होने के कारण रेल प्रशासन द्वारा अधिकारिक बैठक पर रोक लगा दी गयी थी.