17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा. मानकी मुंडा संघ ने की मासिक बैठक

गांव-गांव में क्रास सत्यापन के बाद खतियान में सुधार की मांग खतियान में सुधार होने तक मैनुअल रसीद निर्गत करने की मांग चाईबासा : चाईबासा मानकी मुंडा संघ ने मंगलवार को केंद्रीय अध्यक्ष युगल किशोर पाठ पिंगुवा की अध्यक्षता में मासिक बैठक की. इसमें कहा गया कि सरकार की ओर से इंटरनेट पर अपलोड किया […]

गांव-गांव में क्रास सत्यापन के बाद खतियान में सुधार की मांग

खतियान में सुधार होने तक मैनुअल रसीद निर्गत करने की मांग

चाईबासा : चाईबासा मानकी मुंडा संघ ने मंगलवार को केंद्रीय अध्यक्ष युगल किशोर पाठ पिंगुवा की अध्यक्षता में मासिक बैठक की. इसमें कहा गया कि सरकार की ओर से इंटरनेट पर अपलोड किया गया खतियान गलत है. खतियान में गलती होने पर आनॅलाइन रसीद कटवाने पर एक का खाता, प्लॉट दूसरे के नाम में दर्ज हो जा रहा है. इससे भविष्य में मारपीट जैसी नौबत आ सकती है. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जबतक ऑनलाइन खतियान का गांव वार क्रास जांच कर सत्यापन नहीं होता है, तबतक ऑनलाइन रसीद निर्गत नहीं किया जाये.

ऑनलाइन रसीद निर्गत करने पर खतियानी रैयतों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है. कोल्हान के कई गांव नेट कनेक्टिविटी क्षेत्र में नहीं है. इसके कारण ऑनलाइन रसीद कटवाने के लिए कई किलोमीटर यात्रा कर जाना पड़ता है. इसके अलावा नेट का खर्च देना पड़ता है. यह राजस्व वसूली नियम के विरुद्ध है. मानकी मुंडाओं द्वारा मैनुअल रसीद निर्गत करना नियम संगत है.

12 गांवों को शहर में शामिल करने का विरोध

बैठक में 12 गांवों को चाईबासा शहर में शामिल करने का सरकार के फैसले को गलत बताया गया. इसका विरोध किया गया. मौके पर रामेश्वर सिंह कुंटिया, गोविंद पूरती, सनातन सद्धिू, जमदार लागुरी, जोसेफ तियू, बिरसा मुंडा, गणेश पाठ पिंगुवा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें