30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैंतगढ़ : बिजली और पानी की समस्या से जूझ रहें हैं रोजेदार

जैंतगढ़ : रमजान का पवत्रि महीने में भी राेजेदार बिजली-पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में रोजेदारों को तिलावत, नवाफिल और अस्तगफार करने में परेशानी हाे रही है. लोग अंधेरे में तराबीह पढ़ने और रातभर पांखा झलकर रात काटने को बाध्य हैं. बिजली रात भर गायब रह रही है. उक्त बातें समाज सेवी […]

जैंतगढ़ : रमजान का पवत्रि महीने में भी राेजेदार बिजली-पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में रोजेदारों को तिलावत, नवाफिल और अस्तगफार करने में परेशानी हाे रही है. लोग अंधेरे में तराबीह पढ़ने और रातभर पांखा झलकर रात काटने को बाध्य हैं. बिजली रात भर गायब रह रही है. उक्त बातें समाज सेवी हसन खान ने कही.

उन्होंने कहा कि यही हाल रहा तो जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल जिला उपायुक्त से मिलकर निर्बाध पानी और बिजली आपूर्ति करने की मांग रखेगा. शुक्रवार को पहला शब ए कदर है. शब ए कदर में बिजली की हालत नहीं सुधरी तो रोजेदार सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे. रियासत इकबाल ने कहा कि रमजान शुरू होते ही क्षेत्र में बिजली की त्राहिमाम है. बारिश के लिए मसजिद में दुआ: जैंतगढ़. बेचैन कर देने वाली गरमी से निजात पाने के लिए रोजेदार हर नमाज के बाद अल्लाह से बारिश की दुआ मांग रहे हैं. मसजिदों में रहमत की बारिश के लिए सामूहिक दुआएं हो रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें