चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव, रामगढ़ समेत कई इंजीनियरिंग कॉलेजों के विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
Advertisement
इंफोसिस ने 13 व केजीआइएसएल ने 21 विद्यार्थियों को किया लॉक
चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव, रामगढ़ समेत कई इंजीनियरिंग कॉलेजों के विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा चाईबासा : चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज में रविवार को इंफोसिस और केजीआइएसएल ने कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव चलाया. इस दौरान इंफोसिस ने 13 और केजीआइएसएल ने 21 विद्यार्थियों को लॉक किया. इसमें चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज, रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज और अन्य कॉलेज […]
चाईबासा : चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज में रविवार को इंफोसिस और केजीआइएसएल ने कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव चलाया. इस दौरान इंफोसिस ने 13 और केजीआइएसएल ने 21 विद्यार्थियों को लॉक किया.
इसमें चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज, रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज और अन्य कॉलेज के छात्रों ने हिस्सा लिया था. चयन परीक्षा कई चरणों में हुई. इंफोसिस ने जिन 13 छात्रों का चयन किया, उनमें चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के 8, रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज से 3 और अन्य कॉलेजों के 2 छात्र शामिल है. वहीं केजीआइएसएल ने जिन 21 छात्रों का चयन किया, उनमें चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के 11 और रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज से 10 विद्यार्थी शामिल है.
चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ एमके सामंता ने कंपनियों के एचआर को सम्मानित किया. मौके पर केन्द्रीय प्लेसमेंट सेल कोलकाता से प्रशिक्षण प्लेसमेंट अधिकारी अरविंद पांडे, अरिंदम मुखर्जी (टीपीओ, रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज), देवब्रत राहा, सौनभ चक्रवर्ती, सुभदीप पान, सौनक भट्टाचार्य, सुभाशीष कर्मकारर, रैहान हुसैन व सायनदेव घोष मौजूद थे.
इंफोसिस का कैंपस ड्राइव चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए बड़ी उपलब्धि है. टेक्नो इंडिया ग्रुप का संपूर्ण प्रशिक्षण और प्लेसमेंट टीम संस्थान के छात्रों को अधिकतम गुणवत्तापूर्ण अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.
देवव्रत राहा, प्रशिक्षण और प्लेसमेंट समन्वयक, चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement