चाईबासा : चाईबासा गांधी मैदान में 13 जून को सबका साथ सबका विकास सम्मेलन में केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल होंगे. इसे लेकर रविवार को पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने बैठक की. इसमें जिले के सभी पदाधिकारी व भाजपा संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे.
उपायुक्त को भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री का चाईबासा के सरायकेला मोड़ पर स्वागत किया जायेगा. भाजपा कार्यकर्ता एक्सकोर्ट करते हुए केंद्रीय मंत्री को परिसदन भवन तक पहुंचायेंगे. सम्मेलन को लेकर वाहन का पार्किंग स्थल इंडोर स्टेडियम रखा गया है. कार्यकर्ताओं के लिए परिचय पत्र जारी किया जायेगा.
उपायुक्त ने कहा कहा कि सोमवार की सुबह एसपी के साथ स्थल का जायजा लेंगे. मौके पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह टीएसी सदस्य जे बी तुबिद, 20 सूत्री के उपाध्यक्ष संजू पाण्डे, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी व प्रशासन के पदाधिकारी मौजूद थे.