टंडवा : टंडवा पुलिस ने पिछले 15 वर्षो से फरार उग्रवादी गंभीर भुइंया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है़ थाना प्रभारी डोमन रजक के नेतृत्व में उसकी गिरफ्तारी उसके पैतृक गांव पदबिगहा से की गयी़ गंभीर भुइंया को वर्ष 1999 में सराढु गांव में पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी बनाया गया था़ उक्त मुठभेड़ में एक जमादार को गोली लगी थी.
इसके बाद गंभीर भुइंया पर स्थायी वारंट निकला था़. आरोपी गिरफ्तार : केरेडारी थाना के एक आरोपी राम सहाय साव को टंडवा पुलिस ने गिरफ्तार कर केरेडारी पुलिस को सौंप दिया़ थाना क्षेत्र के सेरेनदाग निवासी राम सहाय साव पर केरेडारी थाना में कोयला तस्करी करने का मामला दर्ज था़.