मनोहरपुर : रायकेरा गांव के समीप चलती बस से आनंदपुर के झारबेड़ा गांव निवासी अजीत किस्पोट्टा (40) कूद गया, जिससे गंभीर वह रूप से घायल हो गया. मनोहरपुर सीएचसी में उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद राउरकेला रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक अजीत रांची से अंजनी बस से अपने घर लौट रहा था. उसे रायकेरा में उतरना था,
जो मनोहरपुर से पहले पड़ता है. रायकेरा पहुंचने से पहले ही वह अचानक चलती बस से कूद गया. बस के यात्रियों ने उसे रोकने का भी प्रयास किया, लेकिन तब तक वह बस से कूद गया. बस से कूदने से वह सड़क पर गिर गया, जिससे अजीत का दायां हाथ कई जगहों से टूट गया तथा शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आयी हैं. घटना को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गयी है. घायल अजीत बस से कूदने के बाबत कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं था.