27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुपोषण मामले में राज्य की स्थिति सुधारनी होगी

सेल. उन्मुखीकरण कार्यक्रम में बोले महाप्रबंधक डीडे सरकार चिरिया व मनोहरपुर को कुपोषण मुक्त करना लक्ष्य:डीसीएम मनोहरपुर : कुपोषण मामले में झारखंड की स्थिति सुधारनी होगी. तभी हम देश से कुपोषण मिटा सकेंगे. कुपोषण दूर करने में सेल व जिला प्रशासन सराहनीय कार्य कर रही है. उक्त बातें चिरिया सेल के महाप्रबंधक डीडे सरकार ने […]

सेल. उन्मुखीकरण कार्यक्रम में बोले महाप्रबंधक डीडे सरकार

चिरिया व मनोहरपुर को कुपोषण मुक्त करना लक्ष्य:डीसीएम
मनोहरपुर : कुपोषण मामले में झारखंड की स्थिति सुधारनी होगी. तभी हम देश से कुपोषण मिटा सकेंगे. कुपोषण दूर करने में सेल व जिला प्रशासन सराहनीय कार्य कर रही है. उक्त बातें चिरिया सेल के महाप्रबंधक डीडे सरकार ने कही. वे स्वास्थ विभाग व सेल के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को चिरिया सभागार में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्नमुखीकरण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. डीजीएम(सीएसआर) श्री राय ने कहा कि चिरिया ही नहीं,बल्कि मनोहरपुर क्षेत्र को भी कुपोषण मुक्त करना है. इससे पहले श्री सरकार,सेवानिवृत जिला योजना पदाधिकारी जॉन जोसेफ बेंजामीन तिर्की, डीजीएम(सीएसआर) सामंत राय,एजीएम राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया.
कार्यक्रम का संचालन जिला एमटीसी के प्रभारी डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम नेने किया. उन्होंने कुपोषण के कारण,लक्षण व इलाज की विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम में जिले के चारों एमटीसी सेंटर(चाईबासा,चक्रधरपुर,मंझगांव व मनोहरपुर) से चिकित्सक व एएनएम व सेल के चिकित्सक हिस्सा ले रहे हैं. कार्यक्रम का समापन 10 जून को होगा. मौके पर प्रशिक्षक डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम,डॉ रामनाथ राय,डॉ रामचंद्र सोरेन ,जीएनएम मंजू लता टुडू, सेल के फाइनांस हेड यूसी प्रधान, माइंस मैनेजर सुमन कुमार,के मंडल, डॉ टीपी दास, डॉ राजकुमार, डॉ नीतू कुमारी, डॉ राजेंद्रनाथ सोरेन, डॉ नरेंद्र सुम्ब्रई, डॉ सनातन चातर, एएनएम रोजलिना भुईंया,जुगांति भुईंया, मिथिलेश चेरोवा, सुनिता महतो, उषा महतो, सुशांति सिद्धू, रोशनी प्रिया कुजूर, आशा पूर्णिमा भंजर, मंजू कुमार, पूनम कुमारी व एएनएम उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें