चक्रधरपुर : रमजान के महीने में जो रोजादार बच्चे एमडीएम नहीं खाते हैं, उन्हें उसी दर पर सूखी खाद्य सामग्री दे सकते हैं. जब महीना पूरा हो जाये, तो बच्चों को उनकी उपस्थिति के आधार पर चावल दे दें. गुरुवार को शिक्षकों की मासिक गोष्ठी में बीइइओ तेजिंदर कौर ने उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चक्रधरपुर के सभी 229 स्कूलों में अब गैस चूल्हे पर बच्चों के लिए भोजन तैयार किया जायेगा.
इसके लिए जिला शिक्षा विभाग को राशि प्राप्त हो चुकी है. प्रति यूनिट 4,475 रुपये दिये जायेंगे. गोष्ठी के दौरान बताया गया कि एमडीएम का मैसेज नहीं करने वालों का वेतन स्थगित रहेगा. स्कूल में चखना पंजी अनिवार्य रूप से रखा करें. कई स्कूलों को किचन शेड नहीं बन रहा है, ऐसे स्कूल राशि लौटा दें. गोष्ठी में बीपीओ अजय कुमार, राजेश खलखो, अनिल प्रजापति, महेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित थे.