नोवामुंडी : माल भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर बड़ाजामदा स्थित सामुदायिक भवन में माइनिंग एरिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन की बैठक मंगल सिंह बोबोंगा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में जगन्नाथपुर ेएसडीओ जय किशोर प्रसाद की भूमिका पर सवाल उठाये गये.
श्री बोबोंगा ने कहा कि दो दिन के भीतर एसडीओ ने भाड़ा बढ़ाने की पहल नहीं की तो अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर लौह-अयस्क की ढुलाई ठप कर दी जायेगी. एसडीओ पर ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप एसोसिएशन ने लगाया.
कहा गया कि एक माह से बैठक में माइंस प्रतिनिधियों के साथ हुए निर्णय को लागू कराने में टालमटोल किया जा रहा है. दो मई को एसडीओ कार्यालय में माइंस से होने वाली ट्रांसपोर्टिग की निर्धारित दूरियां की सूची सौंपी गयी थी.
डीजल के दामों में हर माह इजाफा को देखते हुए लौह-अयस्क ढुलाई में प्रति किमी की दर से किराया बढ़ाने में सहमति बनी थी. बावजूद प्रशासन चुप्पी साधे है. एसोसिएशन ने चेताया कि चक्का जाम आंदोलन में विधि व्यवस्था की समस्या के लिए प्रशासनिक अफसर ही जिम्मेवार होंगे.
बैठक में प्रखंड उप प्रमुख अशोक दास, सचिव सुबीर कुमार राय, मनोज साहू, सुनील चौरसिया, जयदीप तारिणी सेन, दुर्गा देवगम, यदुमनी, राजू सिंह, राजेश साहू, डब्ल्यू जायसवाल, अशोक सिन्हा, रामानुज सिंह, किशोर सिन्हा, प्रशांत नायक, शंकर लोहरा समेत अनेक सदस्य मौजूद थे.