चक्रधरपुर : विधायक राम चंद्र सहिस के नेतृत्व में आजसू पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक छत्रसाल सिंह से मिल कर टाटानगर रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी में बसे गरीबों का घर नहीं तोड़ने की मांग करते हुये आठ सूत्री पत्र सौंपा. पत्र में कहा गया है कि टाटानगर रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी में बसे गरीबों को बगैर किसी योजना के नहीं उजाड़ने,
टाटानगर में रेलवे की बड़ी भू-भाग पर अतिक्रमण दिखाया जा रहा है. जिस जगह पर रेलवे की योजना न हो उस भू-भाग को लीज या अनुबंध के आधार पर वहां बसे लोगों को देने, टाटा पीगमेंट (जुगसलाई) गेट स्थित नवनिर्मित अंडर ग्राउंड पुलिया से स्टेशन तक दूसरी पहुंच पथ का निर्माण शीघ्र करने, जुगसलाई रेलवे फाटक फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण करने,
सब्जी, फल एवं अन्य दुकानदारों को जीवन यापन करने के लिये खाली जमीन उपलब्ध कराने, टाटानगर रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी एवं बागबेड़ा रेलवे कॉलोनी के बीच बीएनआर के नाम से एक बड़ा मैदान है उस मैदान को सुरक्षित रखने के लिये सौंदर्यीकरण करने की मांग की है. डीआरएम श्री सिंह ने कहा कि रेलवे द्वारा उचित कदम उठाया जायेगा. समन्वय स्थापित कर कार्य करने का आश्वासन उन्होंने दिया. प्रतिनिधि मंडल में केंद्रीय सचिव संतोष महतो, दुर्गा महतो, कन्हैया सिंह आदि मौजूद थे.