केयू. आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं जेएलएन कॉलेज के अनुबंध कर्मी
Advertisement
कर्मचारियों को 18 महीने से नहीं मिल रहा मानदेय
केयू. आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं जेएलएन कॉलेज के अनुबंध कर्मी चक्रधरपुर : जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों को 18 माह से मानदेय नहीं दिया जा रहा है. जिससे कर्मचारियों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विदित हो कि जेएलएन कॉलेज में अधिकांश अनुबंध पर ही कर्मचारियों की […]
चक्रधरपुर : जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों को 18 माह से मानदेय नहीं दिया जा रहा है. जिससे कर्मचारियों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विदित हो कि जेएलएन कॉलेज में अधिकांश अनुबंध पर ही कर्मचारियों की नियुक्ति की गयी है. अनुबंध कर्मी तारा देवी (सफाई कर्मी), अशोक सिंहदेव को पिछले 18 माह से मानदेय नहीं मिला है. दोनों ने मानदेय के लिए कई बार कोल्हान विश्वविद्यालय से पत्राचार भी किया. बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
गेट किपर विकास मंडल व नारायण प्रधान, कृष्णा बहादूर (कंप्यूटर ऑपरेटर सह सहायक क्लर्क) व रसाई मिराल (सिक्यूरटी गार्ड) को भी 11 माह से मानदेय नहीं मिला है. मानदेय नहीं मिलने से अनुबंध कर्मियों को अपने व परिवार की आजीविका चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ पी सिओल ने कहा कि सभी अनुबंध कर्मियों के मानदेय के लिए डिमांड पत्र भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement