चक्रधरपुर. मूसलाधार बारिश ने खोली सीकेपी नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की पोल
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में हुई मूसलाधार बारिश ने नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी. सभी 23 वार्डों में कहीं ना कहीं ऐसी जगह की जानकारी मिल रही है, जहां पानी निकासी का रास्ता जाम हो गया है और सड़कों पर पानी भर गया है. बाटा रोडा, एनएच-75 का बड़ा भाग, पवन चौक, पुरानीबस्ती, असलम चौक, हबीबुल्लाह चौक, भगत सिंह चौक, पुरानी रांची रोड, गुदड़ी बाजार, कपड़ा पट्टी समेत अनेकों हिस्सों में बारिश का पानी जमा हो गया. नालियां बरसों से जाम रहने के कारण कचरों से भरी हुई थी. जिससे बारिश का पानी निकल नहीं सका. नालियों के जाम होने से पानी सड़कों में भर गया.
बारिश थमने के घंटों बाद धीरे-धीरे पानी निकासी हो सकी, लेकिन कचरे सड़क पर ही जमे रह गये. पवन चौक चक्रधरपुर का सबसे प्रमुख स्थान माना जाता है. लेकिन इस स्थान में भी गंदगी जमा हो गयी है.