मनोहरपुर : चार पहिया वाहन को साइड देने में हुअा हादसा
Advertisement
टेंपो पलटा, पांच रेलकर्मी घायल, रेफर
मनोहरपुर : चार पहिया वाहन को साइड देने में हुअा हादसा मनोहरपुर : मनोहरपुर थानांतर्गत पोसैता व मनोहरपुर मुख्य मार्ग स्थित तुमसाई गांव के समीप टेंपो पलटने से पांच रेलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को मनोहरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया. यहां चिकित्सक कन्हैया […]
मनोहरपुर : मनोहरपुर थानांतर्गत पोसैता व मनोहरपुर मुख्य मार्ग स्थित तुमसाई गांव के समीप टेंपो पलटने से पांच रेलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को मनोहरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया.
यहां चिकित्सक कन्हैया उरांव ने घायलों का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए चकधरपुर रेलवे अस्पताल रेफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार टेंपो (ओडी 14 ई/ 5654) में आइओडब्लू के अधिन कार्यरत रेलकर्मी पोसैता से मनोहरपुर आ रहे थे. टेंपो में सवार होकर घाघरा निवासी बानेश्वर महतो( 45), सोनुवा निवासी गुरुवारी पूर्ति (37),
चक्रधरपुर निवासी गोबरी तांती(35),चक्रधरपुर निवासी लक्ष्मी माझी (40) तथा नंदपुर निवासी पीडब्लूआई गैंगमैन विष्णु महतो (45) मनोहरपुर की ओर आ रहे थे. इसी क्रम में तुमसाई गांव के समीप विपरीत दिशा से तेज गति में आ रही एक चार पहिया वाहन को साइड देने के क्रम में टेंपो सड़क के किनारे आकर बायीं ओर पलट गयी. इस दुर्घटना में गुरुवारी पूर्ति को बाएं पैर के घुटने पर गंभीर चोटें आयी है. टेंपो में सवार अन्य को भी हाथ पैर व छाती में गंभीर चोटें आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement