साउथ बिहार एक्सप्रेस से मध्यप्रदेश से आ रहे था जवान
Advertisement
चलती ट्रेन से गिरकर सीआरपीएफ जवान घायल, गंभीर
साउथ बिहार एक्सप्रेस से मध्यप्रदेश से आ रहे था जवान सीआरपीएफ जवान का बायां पैर टूटकर अलग हो गया. चक्रधरपुर : चलती ट्रेन में उतरने के क्रम में चाईबासा के 174 बटालियन के सीआरपीएफ जवान ब्रजेश कुमार तिवारी प्लेटफार्म के नीचे पटरी पर गिर गया. रेल चालकों द्वारा ट्रेन को रोक दिये जाने से जवान […]
सीआरपीएफ जवान का बायां पैर टूटकर अलग हो गया.
चक्रधरपुर : चलती ट्रेन में उतरने के क्रम में चाईबासा के 174 बटालियन के सीआरपीएफ जवान ब्रजेश कुमार तिवारी प्लेटफार्म के नीचे पटरी पर गिर गया. रेल चालकों द्वारा ट्रेन को रोक दिये जाने से जवान की जान बच गयी. लेकिन उनके बायां पैर टूट कर अलग हो गया और सिर में गंभीर चोटें आयी. उसे तत्काल रेलवे अस्पताल चक्रधरपुर में प्राथमिक उपचार के लिये लाया गया. यह घटना शाम करीब सात बजे की है. दक्षिण बिहार एक्सप्रेस ट्रेन में मध्यप्रदेश रीवा से चक्रधरपुर आ रहा था.
वह चक्रधरपुर में उतरकर चाईबासा सड़क मार्ग से जाने वाले थे. बताया जाता है कि सीआरपीएफ जवान श्री तिवारी चक्रधरपुर स्टेशन में चलती ट्रेन में उतर रहा था. इसी दौरान ट्रेन से प्लेटफार्म के नीचे पटरी पर जा गिरा. सूचना पाकर ट्रेन के चालक ने ट्रेन को रोक लिया. इससे सीआरपीएफ की जान बच गयी. हालांकि जवान के सिर से खून अधिक निकलने से स्थिति गंभीर बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement