22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ram Mandir Bhumi Pujan : दीये से जगमगा उठे चाईबासा के मंदिर और घर, दीपोत्सव हुआ माहौल, देखें तस्वीर

Ram Mandir Bhumi Pujan : आयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर हुए भूमि पूजन के बाद चाईबासा और उसके आसपास के क्षेत्रों में खराब मौसम एवं बारिश के बीच दीपोत्सव मनाया गया. शाम होते ही पूरा इलाका दीयों से जगमगा उठा. मंदिर समेत घरों में दीये की रोशनी दिखी. यहां देखिए चाईबासा और उसके आसपास के दीपोत्सव की तस्वीरें.

Ram Mandir Bhumi Pujan : चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम) : आयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर हुए भूमि पूजन के बाद चाईबासा और उसके आसपास के क्षेत्रों में खराब मौसम एवं बारिश के बीच दीपोत्सव मनाया गया. शाम होते ही पूरा इलाका दीयों से जगमगा उठा. मंदिर समेत घरों में दीये की रोशनी दिखी. यहां देखिए चाईबासा और उसके आसपास के दीपोत्सव की तस्वीरें.

Undefined
Ram mandir bhumi pujan : दीये से जगमगा उठे चाईबासा के मंदिर और घर, दीपोत्सव हुआ माहौल, देखें तस्वीर 7

किरीबुरु-मेघाहातुबुरु के मंदिर व घर दीपों की रोशनी से जगमगा उठे. लगातर बारिश के बावजूद शहर के प्रायः लोग अपने घरों व मंदिरों में दीप जलाकर राम मंदिर निर्माण का समर्थन की एवं भगवान राम के प्रति अपनी पूरी आस्था जताते हुए दीपावली की तरह दीपों से अपने घरों को रोशन किया.

Undefined
Ram mandir bhumi pujan : दीये से जगमगा उठे चाईबासा के मंदिर और घर, दीपोत्सव हुआ माहौल, देखें तस्वीर 8

जैंतगढ़ में भी युवाओं ने दीपोत्सव मनाये. इसके अलावा जगन्नाथपुर, हाटगम्हरिया व नोवामुंडी आदि स्थानों पर भी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद दीये जलाकर व मिठाईयां बांटकर खुशियां मनायी गई. नोवामुंडी के नक्सल प्रभावित दूधबिला पंचायत के बेतेरकिया समेत कई गांवों में एतिहासिक राम मंदिर शिलान्यास के दीप जलाकर लोगों ने दीपावली जैसी खुशियां मनायी. साथ ही इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया.

Undefined
Ram mandir bhumi pujan : दीये से जगमगा उठे चाईबासा के मंदिर और घर, दीपोत्सव हुआ माहौल, देखें तस्वीर 9

चाईबासा के गुरुद्वारा मोहल्ला भी दीये की रोशनी से जगमग हो उठा. वहीं, घरों में भी परिवार के लोग दीये जलाकर दीपोत्सव मनाया.

Undefined
Ram mandir bhumi pujan : दीये से जगमगा उठे चाईबासा के मंदिर और घर, दीपोत्सव हुआ माहौल, देखें तस्वीर 10

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी एवं गौ रक्षा दल ने जहां इचा के राज परिवार के शिशिर सिंह देव, विचित्र रॉय, मनोज, आनंद सिंह देव, कंचन व दीपक कुमार के आमंत्रण पर लोधाबाबा मंदिर में भगवान सियापति राम और हनुमान की पूजा अर्चना कर झंडा स्थापित किया.

Undefined
Ram mandir bhumi pujan : दीये से जगमगा उठे चाईबासा के मंदिर और घर, दीपोत्सव हुआ माहौल, देखें तस्वीर 11

श्री राम जन्मभूमि पूजन के उपलक्ष्य में मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा सुरभि चौक पर दीप प्रज्वलित लड्डू वितरण किया गया. साथ ही जमकर आतिशबाजी भी की गयी. इस दौरान सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मूंधड़ा, सचिव नरेश अग्रवाल, शाखा अध्यक्ष अनिल मुरारका, सचिव रमेश खिरवाल, इंदर पसारी, अशोक विजयवर्गीय, मनोज शर्मा, अजय बजाज, रविंद्र बागड़ी, जीवन वर्मा, शिव बजाज, दिलीप चिरानिया, सुशील चौमाल, रमेश चौमाल, नारायण पाडिया, मनोज जोशी, मयंक शर्मा, चैतन्य विजयवर्गीय, अशोक नेवटिया व अशोक जैन रहे.

Undefined
Ram mandir bhumi pujan : दीये से जगमगा उठे चाईबासा के मंदिर और घर, दीपोत्सव हुआ माहौल, देखें तस्वीर 12

प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर जिला कांग्रेस कार्यालय में भी दीपोत्सव मनाया गया. वहीं, मिठाईयां बांटकर खुशियां मनायी गयी. साथ ही देश में राम राज्य स्थापित करने का संकल्प लिया गया. कांग्रेस नेता मायाधर बेहरा के नेतृत्व में दीप जलाकर व लड्डू बांटकर खुशियां मनायी गयी.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें