सिमडेगा : जिला कृषि कार्यालय परिसर में जिला स्तरीय खरीफ फसल कर्मशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक विमला प्रधान ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि कृषि को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई लाभकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं, जिसका लाभ किसानों को उठाना चाहिए. किसानों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विभागीय पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी. उन्होंने कहा कि किसानों को जागरूक करने की आवश्यकता है. जागरूकता की कमी के कारण कृषि के क्षेत्र में पिछड़ रहे हैं. गांव, पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर कार्यशाला आयोजित कर किसानों को प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है,
ताकि किसान खेती से होने वाले लाभ के बारे में जान पायें. आत्मा के परियोजना निदेशक कृष्ण बिहारी ने कहा कि आर्थिक रूप से पिछड़े हुए किसानों को खेती में प्रोत्साहन के लिए बैंक के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने का प्रावधान है. प्रति वर्ष कम से कम चार लाख किसानों को केसीसी उपलब्ध कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अल्प अवधि कृषि ऋण के माध्यम से कृषकों को कृषि ऋण उपलब्ध करायी जाती है. स्वागत भाषण जिला कृषि पदाधिकारी अनिमानंद टोपनो ने दिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भूमि संरक्षण पदाधिकारी अशोक कुमार चौधरी, जिला मत्स्य पदाधिकारी दिव्या गुलाब बा, डॉ हिमांशु के अलावा बीएओ, बीटीएम, एटीएम, कृषि मित्र,उद्यान मित्र ,जन सेवक एवं प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे.