Advertisement
शौचालय का पानी रोड पर गिराने से परेशानी
स्वच्छता अभियान का उड़ा रहा है माखौल सिमडेगा : एक ओर सरकार स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए लाखों रुपये खर्च कर रही है, वहीं कुछ लोगों द्वारा शहरी क्षेत्र में गंदगी फैला कर स्वच्छता अभियन का माखौल उड़ाया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच स्थित ठाकुर […]
स्वच्छता अभियान का उड़ा रहा है माखौल
सिमडेगा : एक ओर सरकार स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए लाखों रुपये खर्च कर रही है, वहीं कुछ लोगों द्वारा शहरी क्षेत्र में गंदगी फैला कर स्वच्छता अभियन का माखौल उड़ाया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच स्थित ठाकुर टोली में देखने को मिला.
ठाकुर टोली में एक व्यक्ति द्वारा विशाल मकान बनाया गया है. मकान के शौचालय का पाइप पीसीसी पथ के ऊपर से नाली में गिराया गया है. कुछ दिनों पूर्व पाइप फट गया, जिससे शौचालय की टंकी का पानी पीसीसी रोड पर दूर तक फैल रहा है. उक्त रास्ते से आने जाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ठाकुर टोली के लोगों ने कई बार उस व्यक्ति से पाइप लाइन को बना देने का आग्रह किया, किंतु उसके कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा है.
इधर, ठाकुर टोली के लोगों ने उक्त समस्या से नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को अवगत कराया है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गनौरी मोची ने बताया कि शिकायत के आधार पर उस व्यक्तित को नोटिस दिया जा रहा है. नोटिस के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो केस किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement