सिमडेगा : समाहरणालय स्थित सभागार में पीडीएस दुकानदारों की बैठक उपायुक्त राजीव रंजन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपायुक्त श्री रंजन ने जिले के सभी पीडीएस दुकानदारों को चुनावी प्रक्रिया में सहयोग करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि 17 अप्रैल को चुनाव के दिन पोलिंग टीम पर विशेष नजर रखें. पोलिंग टीम को बूथ पर पहुंचते हुए एवं पोलिंग समाप्त होने पर पोलिंग टीम को वहां से रवाना होते ही इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दें.
उन्होंने कहा कि पोलिंग टीम में शामिल सदस्यों का हर प्रकार से सहयोग करें, ताकि उन्हें कोई परेशानी नहीं हो. उन्होंने यह भी कहा कि जो निर्देश दिया जा रहा है उसके प्रति लापरवाही नहीं बरतें, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. बैठक में उपायुक्त ने चुनाव के प्रति लोगों में जागरूकता लाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने निमंत्रण पत्र वितरण के संबंध में भी जानकारी दी. बैठक में सभी प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व जन वितरण प्रणाली के दुकानदार उपस्थित थे.