बानो (सिमडेगा) : कोलेबिरा प्रखंड के पोगलोया स्कूल मैदान में अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पतिअंबा को 1-0 से हरा कर सोड़ा बानो ने खिताब पर कब्जा जमाया. फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष बालमुकूंद सिंह व उपप्रमुख मंदोदरी देवी उपस्थित थीं. मुख्य अतिथि ने फाइनल मैच का उदघाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.
मैच में पहले हाफ तक दोनों ही टीम बराबरी पर रही. दूसरे हाफ के 20वें मिनट में सोड़ा टीम के रवि सिंह ने एक गोल से टीम को बढ़त दिला दी. जो कि निर्णायक गोल साबित हुआ. हालांकि सोड़ा की टीम को गोल करने के और भी कई अवसर मिले. टूर्नामेंट में कुल 10 टीमों ने भाग लिया. टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच रवि सिंह, मैन ऑफ द सीरीज रघुनाथ सिंह व बेस्ट गोलकीपर बलराम सिंह को दिया गया. विजेता व उपविजेता टीम को खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया.
मुख्य अतिथि ने कहा कि हमें खेल के साथ हमारी धरोहर को सहेज कर रखने की आवश्यकता है. आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए खेल सशक्त माध्यम है. खेल से कैरियर बनाया जा सकता है. हमें खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करना चाहिए. रेफरी की भूमिका राजू सिंह ने निभायी. टूर्नामेंट को सफल बनाने में राजकुमार सिंह, दिलीप सिंह, चंदभान सिंह, संजय सिंह, गणोश सिंह, विष्णु सिंह, देवेंद सिंह, कपिल सिंह, संतोष सिंह के अलावा समिति के सभी सदस्यों की अहम भूमिका रही.